• डब्ल्यूटीसी फाइनल की दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने अपनी ही गेंद पर कैच पकड़ ट्रैविस हेड को भेजा पवेलियन।

  • पहली पारी के शतकवीर हेड दूसरी इनिंग में महज 18 रन बना सके।

WTC Final 2023: छक्का खाने के तुरंत बाद ट्रेविस हेड को रविंद्र जडेजा ने दिखाई पवेलियन की राह; वीडियो आया सामने
ट्रेविस हेड को रविंद्र जडेजा ने दिखाई पवेलियन की राह (फोटो: ICC इंस्टाग्राम)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में अब तक ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत है। पहली पारी में 469 बनाने के बाद कंगारुओं ने भारत को 296 रन पर समेट कर 173 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की। हालांकि दूसरी पारी में भारत के गेंदबाजों ने कुछ हद तक मैच में टीम की वापसी कराई। भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम को सेट होने का मौका नहीं दिया। इस दौरान पहली पारी के शतकवीर ट्रेविस हेड दूसरी इनिंग में विस्फोटक पारी खेल अपनी टीम को मजबूत बढ़त दिलाने की मूड में दिखे। हालाँकि रविंद्र जडेजा की फिरकी के आगे उनकी एक नहीं चल सकी।

दरअसल, दूसरी पारी में 37वां ओवर लेकर आए जडेजा की पहली ही गेंद पर हेड ने जोरदार छक्का जड़ दिया। इसके बाद दूसरी गेंद पर हेड ने दो रन चुराए । जडेजा के इस ओवर में हेड खूब सारे रन बनाने के मूड में थे लेकिन जड्डू ने उन्हें अपनी तीसरी गेंद पर फंसा लिया। हेड जडेजा की फिरकी को समझ नहीं पाए और सीधे उनके हाथ में कैच थमा बैठे। हेड 27 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह भारत को दूसरी पारी में चौथी सफलता भी हासिल हुई।

हेड के साथ साथ जड्डू ने पहली पारी के शतकवीर स्टीव स्मिथ को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस तरह पहली पारी में शतक लगाने वाले दोनों ही बल्लेबाज जडेजा का शिकार बने।

वीडियो यहाँ देखें:

बता दें, जड्डू ने टेस्ट विकेटों के मामले में दिग्गज बिशन सिंह बेदी को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा जडेजा अब टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। जडेजा के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में कुल 267 विकेट हो गए हैं। वहीं मैच की बात करे तो पहली पारी के आधार पर 173 रनों से आगे चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट गंवाकर 123 रन बना लिए हैं।

टैग:

श्रेणी:: रवींद्र जडेजा

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।