पूर्व भारतीय बल्लेबाज यूसुफ पठान ने 40 साल की उम्र में क्रिकेट के मैदान पर तहलका मचा दिया है। पठान की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखकर फैंस को उनके पुराने दिन याद आ गए। दरअसल, जिम-अफ्रो टी10 लीग (Zim Afro T10 2023) के प्लेऑफ मुकाबले में उन्होंने ऐसी पारी खेली है कि वह चर्चा का विषय बने हुए हैं।
जिम्बाब्वे में चल रहे इस लीग क्रिकेट के पहले क्वालिफायर में युसूफ जब बल्लेबाजी करने आए तो उनकी टीम जोहांसबर्ग बफैलोज 25 रन पर 2 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी और जीत उनसे काफी दूर दिख रही थी लेकिन इस धुरंधर बल्लेबाज ने क्रीज पर आते ही एकदम से मैच पलट कर रख दिया। उनके बल्लेबाजी के दौरान गेंद सिर्फ बाउंड्री की तरफ ही या फिर बाउंड्री के पार जाती दिख रही थी। यूसुफ ने महज 26 गेंदों में 8 छक्कों और 5 चौकों की मदद से नाबाद 80 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
यूसुफ ने अपनी धमाकेदार पारी के दौरान पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर के एक ही ओवर में 24 रन ठोक डाले, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: इन 5 पॉपुलर भारतीय क्रिकेटरों ने अपने करियर में एक भी वर्ल्ड कप मैच नहीं खेला, देखें पूरी लिस्ट
वीडियो यहाँ देखें:
Yusuf Pathan smashed 6, 6, 0, 6, 2, 4 in a single over against Amir.
What a beast. 🔥pic.twitter.com/8nCf1H8l8c
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 28, 2023
मैच की बात करें तो डरबन कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 140 रन बनाए। आंद्रे फ्लेचर ने 14 गेंद पर 39 रनों की पारी खेली। जवाब में जोबर्ग बफैलोज ने इस लक्ष्य को 9.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम ने एक समय 5.1 ओवर में 57 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद युसूफ के तूफान में डरबन की टीम ढह गई।
बताते चले कि इस लीग क्रिकेट का फाइनल मैच शनिवार (29 जुलाई) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जोबर्ग बफ़ेलोज़ बनाम डरबन कलंदर्स के बेच खेला जाएगा।