• पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के पिछले 10 साल से आईसीसी खिताब नहीं जीत पाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

  • 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत कोई भी आईसीसी खिताब नहीं जीत सका है।

इस कारण पिछले 10 साल से ICC ट्रॉफी नहीं जीत पा रही है टीम इंडिया; सौरव गांगुली ने किया बड़ा खुलासा
सौरव गांगुली

भारतीय टीम पिछले 10 साल से कोई आईसीसी (ICC) टाइटल नहीं जीत पाई है। पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने अपनी आखिरी आईसीसी ट्रॉफी 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में जीती थी। ऐसे में फैंस के मन में यह सवाल बना रहता है कि मजबूत टीम होने के बावजूद टीम इंडिया बड़े मौको पर सफल क्यों नहीं हो पाती है ? अब इसे लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

गांगुली ने टीम की उस बड़ी कमी का खुलासा किया है जिसकी वजह से टाइटल जीतने में भारतीय टीम नाकाम रही है। दरअसल, गांगुली मानना है कि खिलाड़ी सही तरह से चीजों को मैदान पर नहीं उतार पाते हैं और इसी वजह से उन्हें अहम मौके पर आकर हार का सामना करना पड़ता है।

RevSportz पर अपने इंटरव्यू के दौरान गांगुली ने साफ कहा कि “कई बार अहम मौकों पर हम अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं। मुझे नहीं लगता है कि मानसिक रूप से कोई दबाव होता है। ये सारा एग्जीक्यूशन का खेल है। खिलाड़ी मानसिक रूप से काफी मजबूत हैं। उम्मीद है कि जल्द ही वो इस लाइन को भी क्रॉस करेंगे।”

बता दें, टीम इंडिया कई बार सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंची लेकिन खिताब नहीं जीत सकी। टीम को 2014 के वर्ल्ड टी20 के फाइनल, 2015 के वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल व 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल जैसे कई मौको पर हार का मुँह देखना पड़ा। इसके अलावा उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल लगातार दो बार शिकस्त मिली। बताते चले कि भारतीय फैंस को ट्रॉफी का बेसब्री से इंतजार है। फैंस अगामी वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की नेतृत्व वाली टीम इंडिया से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।

टैग:

श्रेणी:: सौरव गांगुली

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।