• वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की बड़ी वजह सामने आई है।

  • बारबाडोस में खेले गए पहले वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया।

WI vs IND: इस कारण रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने बैटिंग ऑर्डर पर नहीं आए खेलने; मैच के बाद हुआ बड़ा खुलासा
इस कारण रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने बैटिंग ऑर्डर नहीं आए खेलने (फोटो: ट्विटर)

भारत ने वेस्टइंडीज को 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की शानदार गेंदबाजी और उसके बाद ईशान किशन अर्धशतकीय पारी की मदद से 5 विकेट से हरा दिया। बता दें, बारबाडोस में खेले गए इस मुकाबले में वेस्‍टइंडीज ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 23 ओवर में मात्र 114 रन पर ढेर हो गई। जवाब में भारत ने 22.5 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

भारतीय फैंस के लिए हैरानी की बात ये रही कि महज 115 रन चेज करते हुए टीम इंडिया ने पांच विकेट खो दिए। हालाँकि भारत के प्रमुख बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने बैटिंग पोजीशन पर बल्लेबाजी करने नहीं आए। टीम मनेजमेंट ने मैच को अपने पाले में देखकर युवाओं को पहले उतरने का मौका दिया। वहीं आसान लक्ष्य को हासिल करने के दौरान 5 विकेट खोने को लेकर मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कप्तान रोहित ने बताया कि उन्‍हें इसका जरा भी अंदाजा नहीं था कि पिच इस तरह बर्ताव करेगी।

ये भी पढ़ें: WI vs IND: भारतीय फिरकी के सामने 114 पर ढेर हुई वेस्टइंडीज; टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीता पहला वनडे

उन्होंने कहा – “ईमानदारी से कहूं तो मैंने बिलकुल भी नहीं सोचा था कि पिच इस तरह खेलेगी। यह टीम की जरुरत थी कि हम अपने सामने स्‍कोर रखे, लेकिन नहीं पता था कि पिच इस तरह खराब होगी। हमने सोचा नहीं था कि वेस्‍टइंडीज को कम स्‍कोर पर रोक लेंगे।”

वहीं बल्‍लेबाजी क्रम में बदलाव के बारे में बात करते हुए रोहित ने कहा, “हमने कहा था कि हम युवाओं को मौका देना चाहते हैं। लगा नहीं था कि हम पांच विकेट गंवा देंगे, लेकिन युवाओं को अवसर देने का यह अच्‍छा मौका था। मुझे लगता है कि कैरेबियाई टीम को 114 रन पर रोकने से हमारी स्थिति मजबूत हुई। हमें इसकी जरुरत थी ताकि जिन खिलाड़‍ियों ने पिछले कुछ सप्‍ताह में ज्‍यादा मैच नहीं खेले, उन्‍हें मौका दे सके।”

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान जब रोहित से पूछा गया कि उन्‍हें याद है कि आखिरी बार सात नंबर पर बल्‍लेबाजी करने वो कब उतरे थे? इस पर भारतीय कप्तान ने जवाब दिया कि ‘मेरा तब डेब्‍यू मैच था।’

अंत में रोहित ने डेब्‍यूटेंट मुकेश कुमार की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “मुकेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया। टेस्‍ट में भी हमने देखा कि वो नई गेंद को स्विंग कराते हैं। उनके पास गति है और वह निरंतर बेहतर करने की कोशिश करते हैं। तो हम देखना चाहते हैं कि वो क्‍या कर सकते हैं। उन्‍हें ज्‍यादा देखा नहीं है तो यह देखकर अच्‍छा लगा कि वो सफेद गेंद के साथ क्‍या कर सकते हैं। भले ही परिस्थितियां आपके पक्ष में हो तब भी आपको बेहतर गेंदबाजी करनी होगी। हां इशान किशन ने बल्‍ले से अच्‍छा प्रदर्शन किया।”

ये भी पढ़ें: IND vs WI: बेंच पर बैठे संजू सैमसन की जर्सी में खेलने उतरा यह खिलाड़ी; प्रशंसकों ने ट्विटर पर निकाली भड़ास

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।