• जसप्रीत बुमराह ने अपनी वापसी पर अब तक की सबसे बड़ी अपडेट दी है।

  • बुमराह ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच सितंबर 2022 में खेला था।

‘आई एम कमिंग होम..’ जसप्रीत बुमराह ने वापसी पर पहली बार तोड़ी चुप्पी; इस दौरे पर जाने की है तैयारी
जसप्रीत बुमराह (फोटो: इंस्टाग्राम)

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण लंबे समय से क्रिकेट से से दूर चल रहे हैं। बीते समय में टीम इंडिया को बुमराह की काफी कमी महसूस हुई है। ऐसे में उनके फिटनेस पर सबकी नजर है। इसी बीच बुमराह ने खुद अपने वापसी को लेकर एक बड़ा संकेत दिया है।

बता दें, सितंबर 2022 से चोटिल चल रहे बुमराह अब भारतीय टीम में वापसी करने को तैयार हैं। दरअसल, बुमराह ने सोशल मीडिया पर इंडियन क्रिकेट टीम को टैग करते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो बेंगलुरु स्थित एनसीए में गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके चेहरे पर साफतौर पर मुस्कान देखा जा सकता है। वहीं वीडियो के साथ बैकग्राउंड में गाना चल रहा है। ‘आई एम कमिंग होम…’ यानी मैं घर आ रहा हूँ। ऐसे में माना जा रहा है कि बुमराह जल्द इंटरनेशनल सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

कई मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि बुमराह 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ होने वाले 3 मैचों की टी20 सीरीज से वापसी कर सकते हैं। हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन वीडियो के जरिए बुमराह ने जो अपडेट दिया है, उससे फैन्स काफी खुश हैं।

वीडियो यहाँ देखें:

बताते चले कि बुमराह के आलावा ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी भी इस वक्त चोट से उबर रहे हैं। वहीं बुमराह को लेकर टीम मैनेजमेंट कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता है। अक्टूबर-नवंबर में होने वाला वर्ल्ड कप भारतीय टीम के लिए अहम है। 2011 के बाद से टीम वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है। ऐसे में मैनेजमेंट आगामी विश्व कप के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को फिट करने की कोशिश में जुटी है।

टैग:

श्रेणी:: जसप्रीत बुमराह

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।