आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धुआंधार बल्लेबाजी करके अजिंक्य रहाणे को भारत की टेस्ट टीम में जगह तो मिल गई, लेकिन फैंस के मन में एक बड़ा सवाल है कि क्या रहाणे को भारत की वनडे और टी20 टीम में भी शामिल किया जाएगा। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने रहाणे को टीम इंडिया की वनडे और टी20 टीम का हिस्सा बनाने के सवाल पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, चोपड़ा इस राय से इत्तेफाक नहीं रखते हैं कि रहाणे को भारत की वनडे और टी20 टीम में भी शामिल किया जाए। उनके मुताबिक रहाणे को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बावजूद अब लिमिटेड ओवर्स की टीम में वापस नहीं लाना चाहिए।
45 वर्षीय चोपड़ा को अक्सर अपने अधिकारी यूट्यूब चैनल पर फैंस के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देते हुए देखा जाता है। इसी क्रम में जब एक प्रशंसक ने उनसे पूछा, “क्या रहाणे को वनडे और टी20 आई में एक और मौका मिलना चाहिए?” इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “ये काफी अच्छा सवाल है लेकिन ऐसा नहीं होगा और ना ही होना चाहिए। हमने हाल में सुना कि सौरव गांगुली भी यही सोच रहे थे, क्या इसी वजह से रहाणे को उप कप्तान बनाया गया है ? इससे पहले मैंने भी एक वीडियो डाला था कि आप 18 महीने तक मैदान से बाहर रहे और उसके बाद कमबैक किया और फिर अचानक आपको टेस्ट टीम का उप कप्तान बना दिया जाता है। मैं रहाणे के खिलाफ नहीं हूं लेकिन अब टी20 और वनडे में वापसी के लिए काफी देर हो चुकी है।”
बताते चले कि चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार अनुभवी बल्लेबाज रहाणे का बल्ला आईपीएल 2023 में जमकर चला। उन्होंने बीते सीजन कुल मिलाकर 9 मुकाबले खेले। इस दौरान उनके बल्ले से 32.60 की औसत और 172.49 के शानदार स्ट्राइक रेट से 326 रन आए। रहाणे ने आईपीएल 2023 में दो बेहतरीन अर्धशतक भी लगाए।