• पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

  • पूर्व गेंदबाज ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को कोहली से बेहतर बल्लेबाज बताया।

‘मैं विराट कोहली को आसानी से आउट कर देता…’ पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने किया बड़ा दावा
विराट कोहली (फोटो: ट्विटर)

पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज राणा नावेद उल हसन ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर वो अपने पुराने लय में होते तो विराट को आसानी से आउट कर देते। यही नहीं नावेद उल हसन का मानना है कि पाकिस्तानी स्टार बाबर आजम की तकनीक विराट से बेहतर है।

सोशल मीडिया पर इन दिनों विराट बनाम बाबर की बहस जोरों पर है। कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स को भी विराट और बाबर के बीच तुलना करते हुए अपना पक्ष रखते हुए देखा गया है। कई पकिस्तानी दिग्गजों का मानना है कि विराट इस वक्त दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं और उनका किसी से तुलना नहीं किया जा सकता। वहीं कुछ पूर्व क्रिकेटरों को बाबर का खेलने का अंदाज ज्यादा पसंद आया।

बहरहाल, जब नावेद उल हसन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बाबर की तकनीक को विराट से बेहतर बताया। उन्होंने नादिर अली के पोडकास्ट पर बातचीत के दौरान कहा “जब भी हम बाबर और कोहली की तुलना करते हैं तो मैं ये हमेशा कहता हूं कि बाबर आजम की तकनीक विराट कोहली के मुकाबले ज्यादा अच्छी है। इसी वजह से वो कम फेल होते हैं। विराट कोहली डेढ़ सालों तक रन नहीं बना पाए क्योंकि वो एक बॉटम हैंड वाले खिलाड़ी हैं। जब इस तरह का खिलाड़ी फेल होता है तो फिर लंबा फेल होता है।”

नावेद उल हसन ने कोहली को आउट करने को लेकर कहा – “बाबर आजम तकनीकी रूप से ज्यादा सक्षम हैं और अपनी लिमिट में खेलते हैं। हालांकि उनके पास कोहली जितने शॉट्स नहीं हैं, क्योंकि कोहली के पास बाबर के मुकाबले ज्यादा शॉट्स हैं। अगर मैं अपने पुराने लय में होता तो विराट कोहली को आसानी से आउट कर सकता था। मेरी आउट स्विंग काफी अच्छी थी तो मैं विराट को विकेटकीपर या स्लिप में कैच करवाता।”

टैग:

श्रेणी:: पाकिस्तान

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।