• पाँच चुनिंदे गेंदबाजों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बाप-बेटे की जोड़ी को आउट किया है।

  • रविचंद्रन अश्विन पिता के बाद बेटे को भी आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इन 5 गेंदबाजों ने बाप और बेटे की जोड़ी को भेजा है पवेलियन; जानें दिलचस्प आंकड़ा
रविचंद्रन अश्विन पिता के बाद बेटे को भी आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं (फोटो: ट्विटर)

दुनिया में कई पिता-पुत्र की जोड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है। भारत में ही कई पिता-पुत्र की जोड़ियां हैं जिन्होंने टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला है, जिसमें युवराज सिंह व उनके पिता योगराज सिंह से लेकर स्टुअर्ट बिन्नी व उनके पिता रोजर बिन्नी तक शामिल हैं। बहरहाल, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कई ऐसे वर्तमान गेंदबाज हैं, जो पिता और पुत्र दोनों की विकेट झटक चुके हैं।

हाल ही में भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट में तेजनारायण चंद्रपॉल को क्लीन बोल्ड कर एक अहम रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। दरअसल, अश्विन पहले ऐसे भारतीय गेंदबाज बन गए, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी खिलाड़ी व उसके पिता का विकेट प्राप्त किया हो। बता दें, अश्विन तेजनारायण के पिता शिवनारायण चंद्रपॉल को चार बार पवेलियन की राह दिखा चुके हैं। साल 2011 में अश्विन ने पहली दफा शिवनारायण को आउट किया था और अब पहली बार उन्होंने तेजनारायण को क्लीन बोल्ड कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

पिता पुत्र की जोड़ी को आउट करने वाले अश्विन दुनिया के पांचवे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वीसम अकरम, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और दक्षिण अफ्रीका के सिमोन हार्मर अंतराष्ट्रीय स्तर पर ऐसा कर चुके हैं।

पिता और पुत्र को टेस्ट में आउट करने वाले गेंदबाज:
         गेंदबाज                             पिता-पुत्र

  1. इयान बॉथम            लांस और क्रिस केर्न्स (न्यूज़ीलैंड)
  2. वसीम अकरम        लांस और क्रिस केर्न्स (न्यूज़ीलैंड)
  3. मिचेल स्टार्क           शिवनारायण और तेजनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज)
  4. सिमोन हार्मर          शिवनारायण और तेजनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज)
  5. रविचंद्रन अश्विन      शिवनारायण और तेजनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज)

बताते चले कि अश्विन भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा बोल्ड करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने इस ख़ास रिकॉर्ड में दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है। अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में तेजनारायण को बोल्ड कर टेस्ट क्रिकेट में 95वां शिकार किया। उनसे पहले यह रिकॉर्ड कुंबले के पास था, जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 94 बल्लेबाजों को बोल्ड किया हुआ था।

टैग:

श्रेणी:: रविचंद्रन अश्विन

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।