• नई जर्सी में भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें देख सोशल मीडिया पर फैंस तरह - तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

  • वेस्टइंडीज के पहले टेस्ट से पूर्व बीसीसीआई ने टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च की।

IND vs WI: टीम इंडिया की नई जर्सी पर स्पांसर का नाम देख भड़के फैंस; ट्विटर पर सुनाई खरी खोटी
टीम इंडिया की नई जर्सी पर स्पांसर का नाम देख भड़के फैंस (फोटो: ट्विटर)

भारतीय टीम इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां कैरेबियाई टीम के खिलाफ मल्टी फार्मेट में सीरीज खेली जानी है। इस दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी, जिसका पहला मुकाबला बुधवार (12 जुलाई) से डोमिनिका में खेला जाएगा। वहीं इस सीरीज से पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई है।

बता दें, भारत की नई जर्सी को ‘ड्रीम 11’ स्पांसर कर रहा है। ऐसे में जर्सी के प्रमुख भाग पर कंपनी (Dream 11) का लोगो लगा हुआ है। भारतीय टीम की सफेद टेस्ट जर्सी पर रेड कलर से बड़े अक्षरों में कंपनी का नाम लिखा हुआ है। ऐसे में ट्विटर पर फैंस की तरह तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। अधिकांश प्रशंसकों का मानना ​​है कि पहले वाला स्पांसर बेहतर था, जबकि कुछ को लगता है कि टेस्ट जर्सी अब धीरे-धीरे वनडे पोशाक में बदल रही है। वहीं कई लोगों की नाराजगी की वजह जर्सी पर टीम के नाम से बड़ा दिख रहा स्पॉन्सर का नाम भी है।

यहां देखें ट्विटर ने कैसी प्रतिक्रिया दी:

https://twitter.com/abhaysrivastavv/status/1678614238313713664

https://twitter.com/ishubhamsakhuja/status/1678609471831171072

https://twitter.com/TheCuntributor/status/1678616155307802624

https://twitter.com/RavindraBishtUk/status/1678642571986325510

https://twitter.com/LawlSagittarius/status/1678609921926131712

बता दें कि भारतीय टीम को 12 जुलाई से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज के दौरे पर दो टेस्ट मैच, तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशलनल मुकाबले खेलने हैं। टीम इंडिया इस श्रृंखला के साथ ही डब्ल्यूटीसी 2023-25 के चक्र का शुरुआत करेगी। ऐसे में भारतीय टीम इस चक्र की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी।

भारत की टेस्ट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।