लॉर्ड्स में खेले जा रहे एशेज सीरीज 2023 के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य रखा है। वहीं मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान मैदान पर एक ख़ास नजारा देखने को मिला जिसने स्टेडियम में मौजूद फैंस को खड़े होकर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर नाथन लियोन जब लड़खड़ाते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण का सामना करने मैदान पर उतरे तो वहाँ मौजूद तमाम फैंस ने खड़े होकर उनका अभिनंदन किया। बता दें, मैच के दूसरे दिन लियोन की पिंडली में काफी खिंचाव आ गया था, लेकिन उनकी उपस्थिति टीम के लिए महत्वपूर्ण हो गई क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लिश गेंदबाजों की शॉर्ट-पिच गेंदबाजी के कारण नियमित अंतराल पर विकेट खोए। महत्वपूर्ण विकेट खोने के बाद जब उनकी टीम 264/9 पर संकट में थी तब लियोन ने हिम्मत दिखाई और गंभीर चोट के बावजूद मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। हालाँकि वो महज 4 रन ही बना पाए और स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को अपना कैच थमा बैठे।
वहीं क्रिकेट के प्रति लियोन के जुनून से अभिभूत होकर इंग्लैंड क्रिकेट ने उनका वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ”निष्पक्ष खेल नाथन लियोन।”
वीडियो यहाँ देखें:
Fair play Nathan Lyon 👏 #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/ZiqstQkU16
— England Cricket (@englandcricket) July 1, 2023
इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन यानी शुक्रवार (30 जून) को लियोन बैसाखियों के सहारे मैदान पर पहुंचे, जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई।
वहीं इस मैच की बात की जाए तो खेल के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 279 रन पर सिमट गई। कंगारुओं को पहली पारी में 91 रन की बढ़त मिली थी, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 370 रन की हो चुकी है। इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य है। इंग्लिश टीम ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 114 रन बना लिए थे। हालांकि इस दौरान उसने अपने चार अहम विकेट गंवा दिये।