• ड्वेन ब्रावो ने मेजर लीग क्रिकेट 2023 में अब तक का सबसे लंबा छक्का जड़ा।

  • टेक्सास सुपर किंग्स के लिए ब्रावो ने खेली अर्धशतकीय पारी।

MLC 2023: 39 की उम्र में ड्वेन ब्रावो ने जड़ा टूर्नामेंट का सबसे लंबा छक्का, हक्का-बक्का रह गया सुपरकिंग्स का पूरा खेमा
ड्वेन ब्रावो ने मेजर लीग क्रिकेट 2023 में अब तक का सबसे लंबा छक्का जड़ा (फोटो: ट्विटर)

मेजर लीग क्रिकेट 2023 के 5वें मैच में वाशिंगटन फ्रीडम (Washington Freedom) ने टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) को 6 विकेट से हरा दिया। टेक्सास सुपर किंग्स की तरफ से ड्वेन ब्रावो ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन वो टीम को जीत दिलाने में असफल रहे। वहीं इस मैच में ब्रावो ने एक ऐसा छक्का जड़ा जिसे देख हर कोई हैरान रह गया।

ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेले गए इस मुकाबले में वाशिंगटन फ्रीडम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर और 163 रन बनाये। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 80(50) रन मैथ्यू शॉर्ट ने बनाये। जवाब में टेक्सास सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी कुछ खास नहीं कर सके और 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शुरूआती कई विकेट खोने के बाद 39 वर्षीय ब्रावो ने एक ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेल टेक्सास सुपर किंग्स की मैच में वापसी करा दी। हालाँकि वो टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी। इसी क्रम में ब्रावो ने टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा छक्का भी जमाया।

दरअसल, टेक्सास सुपर किंग्स की पारी का 18वां ओवर चल रहा था। ड्वेन ब्रावो 25 गेंदों पर 30 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे और टीम को जीत दिलाने के लिए जोर लगा रहे थे। एनरिक नॉर्किया के ओवर की दूसरी गेंद पर ब्रावो ने 106 मीटर लंबा छक्का जमाया। ब्रावो के बल्ले से निकला यह शॉट दूर, बहुत दूर जाकर गिरा और टूर्नामेंट का अब तक का सबसे लंबा छक्का भी रहा। ब्रावो ने नॉर्किया की इस ओवर में जमकर पिटाई की और कुल 17 रन बटोरे।

वीडियो यहाँ देखें:

बताते चले कि वाशिंगटन फ्रीडम के 163 रन के जबाव में टेक्सास सुपर किंग्स 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 157 रन ही बना पायी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन ब्रावो के बल्ले से निकले। उन्होंने 39 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौको और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा मिचेल सेंटनर ने 19 गेंद में 2 छक्कों की मदद से 22 रन बनाये।

टैग:

श्रेणी:: ड्वेन ब्रावो

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।