भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल आईपीएल 2022 से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं। इस सीजन चहल ने अपनी फ्रेंचाइजी के लिए शानदार प्रदर्शन भी किया लेकिन ज्ञात हो कि आईपीएल में 8 साल तक वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेला करते थे। हालाँकि आरसीबी ने अचानक 2021 के आईपीएल सीजन के बाद चहल को अपनी टीम से बाहर कर दिया था। इसी बीच पहली बार चहल को आरसीबी द्वारा रिलीज किये जाने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए सुना गया।
गौरतलब है कि चहल आरसीबी के खेमे के एक महत्वपूर्ण सदस्य थे और उन्होंने उस फ्रेंचाइजी कुल 114 मैच खेले। इस दौरान चहल का प्रदर्शन भी शानदार रहा इसके बावजूद टीम ने उनपर भरोसा नहीं जताया। अब हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया के एक शो पर चहल ने आरसीबी की टीम मैनजमेंट द्वारा रिटेन नहीं किए जाने पर बड़ा खुलासा किया है। दरअसल उन्होंने बताया कि जब उन्हें बैंगलोर ने रिटेन नहीं किया तो उन्हें काफी गुस्सा आया था क्योंकि उन्होंने इस टीम को अपने महत्वपूर्ण 8 साल दिए थे। इसके आलावा यूजी ने बताया कि उस दौरान आरसीबी की ओर से उन्हें कोई कॉल तक नहीं आया।
चहल ने शो के दौरान आरसीबी से रिलीज किये जाने के सवाल पर कहा, “निश्चित रूप से, मुझे बहुत दुख हुआ। दरअसल मेरी यात्रा आरसीबी के साथ ही शुरू हुई थी। मैंने इस टीम के साथ आठ साल बिताए। आरसीबी ने मुझे मौका दिया और उनके कारण मुझे इंडिया कैप मिली। हालांकि बहुत सारी अफवाहें भी सामने आईं, जैसे कि मैंने बहुत बड़ी रकम मांगी है। मैंने उस समय भी यह स्पष्ट किया कि ऐसा कुछ नहीं था। मुझे पता है कि मैं किस लायक हूं।”
यूजी ने आगे कहा कि, “मुझे वाकई जो बात बहुत बुरी लगी वह यह थी कि कोई फोन नहीं और कोई बात नहीं हुई थी। कम से कम बात तो करतें। मैंने इस टीम के लिए 114 मैच खेले हैं। नीलामी में उन्होंने मुझसे वादा किया था कि वे मेरे लिए हर संभव कोशिश करेंगे। मैंने कहा ठीक है।”
उक्त सवाल का जबाव देते हुए चहल ने अंत में कहा – “हालांकि जब मुझे वहां नहीं चुना गया तो मैं बहुत गुस्से में था। मैंने उन्हें 8 साल दिए। चिन्नास्वामी स्टेडियम मेरा पसंदीदा मैदान था। मैंने आरसीबी के कोचों से बात तक नहीं की। मैंने उनके खिलाफ जो पहला मैच खेला, उसमें भी मैंने किसी से भी बात नहीं की।”
वहीं यूजी की इस इंटरव्यू पर फैंस भी अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Perfect example of how a management should not treat a player
Yuzvendra Chahal said,
"I played around 140 matches for RCB, but I received no proper communication from them. They promised me that they'll go all out for me. I got very angry after that, I played for them for 8… pic.twitter.com/7xgR2LhIVJ
— msd_stan (@bdrijalab) July 15, 2023
We lost this guy 💔
What a mismanaged franchise @RCBTweets 🤬 pic.twitter.com/dXRavm8taB— Daksh (@82MCG_) July 15, 2023
RCB lost a gem https://t.co/7eFYNWGMvK
— RCBMUFC Prop Machine (@rcbtrophyprop) July 16, 2023
Yuzi 🥹❤️💔
This was the worst decision ever @RCBTweets
I still remember that how sad I was on that day.. 😭😭 https://t.co/0PSkJhWOdH— ✨ sparkling_smile ✨ (@singh_manisha_5) July 15, 2023
Degenerate club. Chahal should ideally recieve lifetime compensation from RCB for bowling so well at their cement road of a pitch at chinnaswamy for 8 years. https://t.co/3GOpmJ01II
— Chennai Super Qween 💅 (@umpiresfall) July 15, 2023
बताते चले कि 2022 के ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने चहल को खरीदा था। उन्होंने फिर उस सीजन में सबसे ज्यादा 27 विकेट झटके और पर्पल कैप अपने नाम किया।