• युजवेंद्र चहल ने आरसीबी द्वारा रिटेन नहीं किए जाने पर बड़ा खुलासा किया है।

  • चहल आईपीएल 2022 से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं।

‘किसी ने कॉल तक नहीं किया…’ युजवेंद्र चहल को RCB से निकाले जाने की कहानी सुन फैंस हुए आगबबूला; ट्विटर पर फ्रेंचाइजी को सुनाई खरी-खोटी
युजवेंद्र चहल (फोटो: ट्विटर)

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल आईपीएल 2022 से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं। इस सीजन चहल ने अपनी फ्रेंचाइजी के लिए शानदार प्रदर्शन भी किया लेकिन ज्ञात हो कि आईपीएल में 8 साल तक वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेला करते थे। हालाँकि आरसीबी ने अचानक 2021 के आईपीएल सीजन के बाद चहल को अपनी टीम से बाहर कर दिया था। इसी बीच पहली बार चहल को आरसीबी द्वारा रिलीज किये जाने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए सुना गया।

गौरतलब है कि चहल आरसीबी के खेमे के एक महत्वपूर्ण सदस्य थे और उन्होंने उस फ्रेंचाइजी कुल 114 मैच खेले। इस दौरान चहल का प्रदर्शन भी शानदार रहा इसके बावजूद टीम ने उनपर भरोसा नहीं जताया। अब हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया के एक शो पर चहल ने आरसीबी की टीम मैनजमेंट द्वारा रिटेन नहीं किए जाने पर बड़ा खुलासा किया है। दरअसल उन्होंने बताया कि जब उन्हें बैंगलोर ने रिटेन नहीं किया तो उन्हें काफी गुस्सा आया था क्योंकि उन्होंने इस टीम को अपने महत्वपूर्ण 8 साल दिए थे। इसके आलावा यूजी ने बताया कि उस दौरान आरसीबी की ओर से उन्हें कोई कॉल तक नहीं आया।

चहल ने शो के दौरान आरसीबी से रिलीज किये जाने के सवाल पर कहा, “निश्चित रूप से, मुझे बहुत दुख हुआ। दरअसल मेरी यात्रा आरसीबी के साथ ही शुरू हुई थी। मैंने इस टीम के साथ आठ साल बिताए। आरसीबी ने मुझे मौका दिया और उनके कारण मुझे इंडिया कैप मिली। हालांकि बहुत सारी अफवाहें भी सामने आईं, जैसे कि मैंने बहुत बड़ी रकम मांगी है। मैंने उस समय भी यह स्पष्ट किया कि ऐसा कुछ नहीं था। मुझे पता है कि मैं किस लायक हूं।”

यूजी ने आगे कहा कि, “मुझे वाकई जो बात बहुत बुरी लगी वह यह थी कि कोई फोन नहीं और कोई बात नहीं हुई थी। कम से कम बात तो करतें। मैंने इस टीम के लिए 114 मैच खेले हैं। नीलामी में उन्होंने मुझसे वादा किया था कि वे मेरे लिए हर संभव कोशिश करेंगे। मैंने कहा ठीक है।”

उक्त सवाल का जबाव देते हुए चहल ने अंत में कहा – “हालांकि जब मुझे वहां नहीं चुना गया तो मैं बहुत गुस्से में था। मैंने उन्हें 8 साल दिए। चिन्नास्वामी स्टेडियम मेरा पसंदीदा मैदान था। मैंने आरसीबी के कोचों से बात तक नहीं की। मैंने उनके खिलाफ जो पहला मैच खेला, उसमें भी मैंने किसी से भी बात नहीं की।”

वहीं यूजी की इस इंटरव्यू पर फैंस भी अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

बताते चले कि 2022 के ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने चहल को खरीदा था। उन्होंने फिर उस सीजन में सबसे ज्यादा 27 विकेट झटके और पर्पल कैप अपने नाम किया।

टैग:

श्रेणी:: युजवेंद्र चहल

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।