विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के मुकाबले का इंतजार दोनों ही देशों के फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। आईसीसी (ICC) की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार ये मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मैच की तारीख में बदलाव देखने को मिल सकता है। हालाँकि यह अक्टूबर में ही होगा इतना तय है। इस बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस सहर शिनवारी का एक हैरतअंगेज ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें वह बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को लेकर बड़ा दावा करती नजर आ रही हैं।
दरअसल, सहर ने दावा किया है कि आगामी विश्व कप में पाकिस्तानी टीम भारत को हरा देगी। इतना ही नहीं, उनका यह भी कहना है कि अगर मेन इन ग्रीन ऐसा करने में सक्षम नहीं रही, तो उनका नाम बदल दिया जाना चाहिए और उन्हें सहर की जगह ‘इंडिया’ कहा जाना चाहिए।
सहर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा – “आगामी क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान की टीम इस बार भारत को भारतीय धरती पर हरा देगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मेरा नाम बदल दें और मुझे सहर की जगह ‘इंडिया’ कहकर बुलाएं।”
PREDICTION :
Pakistan team is going beat India on Indian soil this time in Cricket World Cup. If it dint happen then change my name and call me India instead of Sehar 😊
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) July 30, 2023
अब फैंस सहर की ट्वीट पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।
बता दें, सहर अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। 2022 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने कहा था कि अगर जिम्बाब्वे की टीम भारत को हरा देती है तो वह वहां के किसी भी लड़के से शादी करने के लिए तैयार हैं। हालाँकि ऐसा हुआ नहीं उल्टा जिम्बाब्वे ने टूर्नामेंट में पाकिस्तान को धूल चटा दिया। इसके पहले वह न्यूजीलैंड क्रिकेटर जीमी नीशम को लेकर अपने ट्वीट के लिए चर्चाओं में थी। सेहर ने साल 2019 में नीशम को खुले आम ट्वीट कर कहा था कि वह भविष्य में उनके बच्चे की मां चाहती हैं।
बताते चले कि सेहर का जन्म पाकिस्तान के हैदराबाद शहर में हुआ था। वो कोहट इलाके के शिनवारी समुदाय से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2014 कॉमेडी सीरियल ‘शेर सवा शेर’ से की थी।
ये भी पढ़ें – रिटायरमेंट पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने युवराज सिंह द्वारा लगाए गए 6 छक्कों का किया जिक्र; युवी ने भी दिया दिलचस्प रिएक्शन