• पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान माजरी ने भारत आकर वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए बीसीसीआई के सामने बड़ी शर्त रखी है।

  • ODI क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारत में खेला जाना है।

पाकिस्तानी खेल मंत्री ने धमकी भरे अंदाज में BCCI को चेताया; बोले – इस शर्त पर हम भारत में खेलेंगे वर्ल्ड कप
पाकिस्तानी खेल मंत्री ने धमकी भरे अंदाज में BCCI को चेताया (फोटो: ट्विटर)

ICC वनडे विश्व कप 2023 भारत में खेला जाना है, जिसके लिए बीसीसीआई ने वेन्यू भी तय कर लिया है। 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलने वाले इस मेगा टूर्नामेंट में पाकिस्तान की भागीदारी पर अभी भी संशय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर बहस हो रही है। इसी बीच पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान माजरी की वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम की भागीदारी को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है।

बता दें, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम तब से भारत आकर खेलने से हिचक रही है, जब से भारतीय टीम ने पाकिस्तान में जाकर एशिया कप खेलने से इंकार कर दिया था। इसके बाद एक हाइब्रिड मॉडल तैयार किया गया जिसके तहत टीम इंडिया अपने सारे मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी और केवल कुछ ही मैचों का आयोजन पाकिस्तान में होगा। वहीं अब इस विषय को लेकर पाकिस्तानी खेल मंत्री माजरी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अगर भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी तो उनकी टीम भी वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं जाएगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि एशिया कप का आयोजन पूरी तरह से पाकिस्तान में होना चाहिए।

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान माजरी ने कहा “पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मेरी मिनिस्टरी के अंतर्गत आता है और इसी वजह से मेरी व्यक्तिगत राय ये है कि अगर भारत एशिया कप के लिए न्युट्रल वेन्यू की मागं कर रहा है तो फिर हम वर्ल्ड कप के लिए भी यही मांग करेंगे। पाकिस्तान एशिया कप का मेजबान है और उसके पास अधिकार है कि वो सारे मैचों का आयोजन पाकिस्तान में ही करे। क्रिकेट प्रेमी यही चाहते हैं। मैं हाइब्रिड मॉडल नहीं चाहता हूं।”

माजरी ने आगे कहा – “भारत खेल के अंदर राजनीति लेकर आता है। मुझे समझ नहीं आता है कि भारत सरकार अपनी क्रिकेट टीम पाकिस्तान क्यों नहीं भेजना चाहती है। कुछ समय पहले भारत की बेसबॉल टीम इस्लामाबाद आई थी। इसके अलावा ब्रिज टीम ने भी पाकिस्तान का टूर किया था। उस टूर में 60 लोग थे और मैं उसका चीफ ऑफ गेस्ट था। वो यहां पर मैच जीते और चले गए। पाकिस्तान की फुटबॉल, हॉकी और चेस टीम भी भारत का दौरा करती है। भारतीय टीम सुरक्षा का केवल बहाना बना रही है।”

टैग:

श्रेणी:: पाकिस्तान

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।