• वर्ल्ड कप क्वालीफायर के फाइनल मुकाबले के बाद श्रीलंका और नीदरलैंड के खिलाड़ियों ने हार-जीत भूल एक साथ जश्न मनाया।

  • फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने नीदरलैंड के खिलाफ एक बड़ी जीत दर्ज की।

हार-जीत भूल एक साथ जश्न मनाते नजर आए श्रीलंका और नीदरलैंड के खिलाड़ी; वायरल हुआ वीडियो
श्रीलंका ने नेदरलैंड्स को फाइनल में हराया (Photo: ICC)

क्रिकेट मैच में अक्सर जीतने वाली टीम के खेमे में खुशी और हारने वाली टीम के खेमे में निराशा होती है, लेकिन वनडे विश्व कप क्वालीफायर 2023 के फाइनल मैच के बाद एक विपरीत दृश्य देखने को मिला। दरअसल, इस फाइनल मैच के बाद दोनों फाइनलिस्ट टीमें जश्न मनाती नजर आईं, जिसका वीडियो आईसीसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।

वर्ल्ड कप क्वालीफायर के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के सामने नीदरलैंड की टीम थी। इस मैच में श्रीलंका ने नीदरलैंड को 128 रन के बड़े अंतर से शिकस्त देकर इस फॉर्मेट में लगातार 10वीं जीत दर्ज की। मुकाबले में पहले बैटिंग श्रीलंका ने की और 233 रन बनाए। जिसके जवाब में नीदरलैंड की पूरी टीम केवल 105 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। इस तरह क्वालीफायर की ट्रॉफी तो श्रीलंका को मिल गई और वो भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई भी कर लिया लेकिन आईसीसी के नियमों के मुताबिक क्वालीफायर चरण के शीर्ष दो टीम को वर्ल्ड कप का टिकट मिलना था। ऐसे में दोनों खेमों में खुशी साफतौर देखी जा सकती है।

वीडियो यहाँ देखें:

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

गौरतलब है कि इस साल अक्टूबर में होने वाले वनडे विश्वकप 2023 के लिए टॉप आठ टीमें तय थी और अब क्वालीफायर मुकाबलों के तहत शेष 2 टीमें भी तय हो गयी है। वहीं क्रिकेट के इस मेगा इवेंट के लिए वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे जैसी टीमें क्वालीफाई नहीं कर सकी। बताते चले कि नीदरलैंड की टीम का ये 5वां वर्ल्ड कप होगा। इससे पहले उन्होंने साल 1996, 2003, 2007 और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। वहीं 1996 की वर्ल्ड चैंपियन श्रीलंका क्रिकेट टीम की बात की जाए तो वो इस बार अपना 13वां वनडे विश्व कप खेलेगी। हालाँकि इसमें जगह पाने के लिए उन्हें क्वालीफायर मुकाबलों में खुद को साबित करना पड़ा।

वनडे विश्व कप 2023 में हिस्सा लेने वाली 10 टीमें: भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और नीदरलैंड।

टैग:

श्रेणी:: श्रीलंका

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।