भारत में इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और पिछली बार की फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में पहला मुकाबला खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल मैच मुंबई, दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के मुकाबलों की अगर बात करें तो टीम इंडिया सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से अपने अभियान का आगाज करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया का मुकाबला 15 अक्टूबर को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। इसी बीच पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आगामी वर्ल्ड कप में भारत के मैचों को लेकर बड़ा बयान दिया है।
दरअसल, गांगुली का मानना है कि वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच से बेहतर भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच है। उन्होंने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ सालों से क्वालिटी मुकाबले नहीं हो रहे हैं। गांगुली के मुताबिक भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच ही इस वर्ल्ड कप का सबसे रोमांचक मैच होगा, जिसमें दो क्वालिटी टीम आपस में भिड़ेगी।
गांगुली ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा कि “भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर काफी हाइप है। लेकिन काफी लंबे समय से इस मैच की क्वालिटी ज्यादा बेहतर नहीं रही है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा मुकाबले जीते हैं। हालांकि पाकिस्तान ने दुबई में टीम इंडिया को वर्ल्डकप में पहली बार हराया था। टीम इंडिया साल 2021 के टी20 वर्ल्डकप में अच्छा नहीं खेल पाया था।”
उन्होंने आगे कहा –“भारत-पाकिस्तान मैच से कई बेहतर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच हैं, क्योंकि इन दोनों के बीच क्वालिटी काफी बेहतर है”। बता दें कि सौरव का मानना है कि भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले क्वालिटी लायक नहीं होते है। हालांकि उसके बाद भी इन दोनों देशों के बीच मुकाबला का इंतजार पूरी दुनिया करती है।”
आपको बता दें कि इससे पहले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज के श्रीकांत ने तीन टीमों को वर्ल्ड कप के लिए प्रबल दावेदार बताया था। उन्होंने कहा था कि भारत पसंदीदा टीमों में से एक है। इसके आलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम को अपने फेवरेट लिस्ट में रखा था।