इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में चल रही मौजूदा एशेज सीरीज (Ashes 2023) के आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन अचानक ब्रॉड ने ऐलान किया कि यह मैच उनका आखिरी मैच होगा। संन्यास की घोषणा के बाद ब्रॉड ने मीडिया से अपने करियर और रिकॉर्ड्स के बारे में बात की। इस क्रम में उन्होंने भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) द्वारा लगए गए छह छक्के का भी जिक्र किया। गौरतलब है कि 2007 के T20 वर्ल्ड कप के मैच में युवी ने ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे। बहरहाल, अब युवराज ने भी उनके रिटायरमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ब्रॉड ने युवी द्वारा लगाए गए 6 छक्कों से सीख लेने की बात कही, उन्होंने कहा कि उन 6 गेंदों ने उन्हें एक बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद की। जाहिर है ब्रॉड उस वक्त अपने करियर के शुरुआती दिनों में थे। उन्होंने दिसंबर 2006 में इंग्लैंड के लिए पदार्पण किया था।
ब्रॉड ने कहा – ‘जाहिर तौर पर वह एक काफी मुश्किल दिन था। मैं 21 या 22 का रहा होऊंगा। मैंने काफ़ी कुछ सीखा। मुझे समझ आया कि एक इंटरनेशनल परफॉर्मर के रूप में मैं काफी छोटा था। मैं अपनी तैयारियों में ऐसे ही कूद पड़ता था, बोलिंग से पहले कोई रुटीन नहीं, बिल्कुल फ़ोकस ही नहीं।
ब्रॉड ने आगे कहा – “उस अनुभव के बाद मैंने एक नया मोड बनाना शुरू किया, जिसे मैं वॉरियर मोड कहता हूं। अंततः मैं यही चाहता हूं कि काश ऐसा ना हुआ होता. जिस बात ने मेरी सच में काफ़ी मदद की, वह ये थी कि इस मैच का कोई अर्थ नहीं था। इसलिए मुझे ऐसा नहीं महसूस हुआ कि मेरे चलते इंग्लैंड वर्ल्ड कप से बाहर हो गया। लेकिन मैं सोचता हूं कि इसने मुझे वह कंपटीटर बनाया जो मैं आज हूं। इसने मुझे आगे धकेलने में बड़ा रोल प्ले किया।”
इस धाकड़ गेंदबाज के संन्यास की खबर सुनकर युवराज ने उन्हें बधाई देते हुए आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं दी।
युवी ने सोशल मीडिया पर लिखा, – ‘सम्मान स्वीकार करिए स्टुअर्ट ब्रॉड। एक कमाल के टेस्ट करियर की बधाई। लाल गेंद के सबसे बेहतरीन और डरावने बोलर्स में से एक और एक असली लेजेंड। आपकी यात्रा और दृढ़निश्चय प्रेरणास्त्रोत रहे हैं। आगे के लिए शुभकामनाएं ब्रॉडी।’
Take a bow @StuartBroad8 🙇🏻♂️
Congratulations on an incredible Test career 🏏👏 one of the finest and most feared red ball bowlers, and a real legend!
Your journey and determination have been super inspiring. Good luck for the next leg Broady! 🙌🏻 pic.twitter.com/d5GRlAVFa3
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) July 30, 2023
बताते चले कि ब्रॉड ने 167 टेस्ट मैचों में 27.67 की औसत और 55.77 की स्ट्राइक रेट से 602 विकेट अपने नाम किया। जबकि उन्होंने 121 वनडे मैचों में 178 विकेट झटके। इसके अलावा 56 टी20 मैचों में ब्रॉड के नाम 65 विकेट दर्ज है।
ये भी पढ़ें – WI vs IND: दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने निभाई वॉटर बॉय की भूमिका; जूनियर खिलाड़ियों को पिलाया पानी; वायरल हुआ वीडियो