• एशेज सीरीज को लेकर कैमरे के सामने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री आपस में भिड़ गए।

  • पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे चल रही है।

एशेज सीरीज को लेकर इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने आमने – सामने आ कर एक दूसरे पर कसा तंज; वीडियो वायरल
इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने आमने - सामने आ कर एक दूसरे पर कसा तंज (फोटो: ट्विटर)

इंग्‍लैंड (England) और ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज (Ashes Series) का चौथा टेस्‍ट 19 जुलाई से मैनचेस्‍टर में खेला जाएगा। इंग्‍लैंड ने हेडिंग्‍ले में तीसरा टेस्‍ट 3 विकेट से जीतकर सीरीज में अपनी उम्‍मीदें जिंदा रखी है। बता दें, ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला में 2- 1 से आगे है।

मेजबानों की कोशिश मैनचेस्‍टर टेस्‍ट जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करने की होगी। वहीं इस बार अब तक एशेज मैचों के दौरान कई विवाद भी सामने आए, जिसने तमाम क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खिंचा। इस क्रम में इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को स्टंप आउट देना सबसे बड़े विवाद की जड़ रहा। बता दें, दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन बेयरस्टो ओवर खत्म होने के बाद क्रीज में बिना बैट रखे बाहर निकल गए। इतने में ऑस्ट्रेलियन विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने मौके का फायदा उठाते हुए उनका स्टंप बिखेर दिया। अंपायर ने नियम का हवाला देकर बेयरस्टो को आउट दे दिया। इसके बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री में भी टकराव देखने को मिला और दोनों शीर्ष नेता एक दूसरे पर तंज कसते हुए नजर आए। बहरहाल, यह मामला वहीं तक नहीं थमा बल्कि आमने-सामने होने पर भी दोनों प्रधानमंत्री एक दूसरे से भिड़ गए।

दरअसल, इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और ऑस्टेलियाई प्राइम मिनिस्टर एंथनी अल्बनीज ने NATO की मीटिंग के दौरान लिथुआनिया में एक दूसरे से मुलाकात की। इस दौरान इन दोनों के बीच कई मुद्दे पर आपस में बातें हुई। वहीं NATO की बैठक के बाद सुनक और अल्बनीज एशेज को लेकर एक दूसरे को चिढ़ाते हुए देखे गए। इस दौरान अल्बनीस ने सबसे पहले एक तस्वीर दिखाई, जिसमें लिखा था कि एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-1 से आगे चल रही है। इसके बाद सुनक ने इंग्लैंड ने जो सीरीज का तीसरा मुकाबला जीता था वो तस्वीर दिखाई। सुनक के बाद अल्बनीज ने बेयरस्टो के रन आउट वाली तस्वीर दिखाई। अब सुनक के पास कोई तस्वीर ज़रूर नहीं थी लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को यह कहते हुए सुना गया कि “मुझे अफसोस है कि मैं अपना सैंडपेपर अपने साथ नहीं लाया।”

बता दें, सैंडपेपर कॉन्ट्रोवर्सी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के तीन क्रिकेटर स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर बैन लगा था। ऐसे में सुनक ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को उस घटना की याद दिलाते हुए उन पर तंज कसा। हालाँकि यह सब कुछ दोनों प्रधानमंत्री ने मजाकिया लहजे में किया। वहीं सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

वीडियो यहाँ देखें:

वहीं, फैंस एशेज के चौथे टेस्ट मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रोमांचक मोड़ पर खड़ी इस सीरीज के अगले मैच में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर होने की उम्मीद है।

टैग:

श्रेणी:: इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।