• भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने आईपीएल का जिक्र करते हुए सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन पर बड़ी टिप्पणी की है।

  • हाल ही में सूर्या वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दोनों मैचों में फ्लॉप रहे।

‘वनडे का कोई IPL नहीं है..’ सूर्या की नाकामी पर कोच राहुल द्रविड़ की बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने; टैलेंट का भी किया जिक्र
राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन पर बड़ी टिप्पणी की है (फोटो: ट्विटर)

भारतीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट और आईपीएल (IPL) में अपना लोहा मनवा चुके हैं। बहुत ही कम समय में उन्होंने नंबर वन टी20 बल्लेबाज बनने का गौरव भी हासिल कर लिया। लेकिन वनडे क्रिकेट में सूर्या का बल्ला अभी तक उस तरह से नहीं चल पाया है जिसके लिए वह जाने जाते हैं। इसका ताजा उदहारण वर्तमान के वेस्टइंडीज दौरे पर भी देखा गया। कैरिबियाई टीम के खिलाफ अब तक हुए दोनों वनडे मैचों में सूर्या फ्लॉप साबित हुए। इसी बीच भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने वनडे मैचों में सूर्या के बार-बार नाकाम होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

2022 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए मैच में अपना आखरी अर्धशतक लगाने वाले सूर्यकुमार को लगातार मौके दिए जा रहे हैं लेकिन वह उन मौकों को भुनाने में अब तक नाकाम रहे हैं। बता दें, सूर्या ने भारत की तरफ से कुल मिलाकर 25 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 23.80 की बेहद साधारण औसत के साथ उन्होंने 476 रन बनाए हैं। इस क्रम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीनों पारियों में गोल्डन डक का शिकार हुए थे। अब द्रविड़ का कहना है कि खुद सूर्यकुमार भी ये बात मानते हैं कि उनका वनडे रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है।

ये भी पढ़ें – ODI WC में पहली बार खेलते हुए दिख सकते हैं ये 8 क्रिकेटर, देखें पूरी लिस्ट

द्रविड़ ने सूर्या के प्रदर्शन को लेकर कहा है कि – “सूर्यकुमार यादव काफी अच्छे खिलाड़ी हैं, इसमें कोई शक नहीं है। टी20 क्रिकेट, डोमेस्टिक और सफेद गेंद की क्रिकेट में उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की है। उन्होंने कुछ बेहतरीन परफॉर्मेंस दिए हैं। वो सबसे पहले खुद इस बात को स्वीकार करेंगे कि वनडे में उन्होंने अभी तक अपने स्टैंडर्ड के हिसाब से नहीं खेला है। वो शायद वनडे में खेलना सीख रहे हैं। आईपीएल के जरिए उन्होंने टी20 के कई सारे चुनौतीपूर्ण मुकाबले खेले हैं। हालांकि वनडे में उतने चुनौतीपूर्ण मैच नहीं खेल पाए हैं क्योंकि वनडे का कोई आईपीएल नहीं होता है। वो अपने गेम और मिडिल ओवर्स में बैटिंग के बारे में सीख रहे हैं। उनके पास टैलेंट है और हम उन्हें लगातार मौका देना चाहते हैं। अब ये उनके ऊपर है कि वो इस मौके का फायदा किस तरह से उठाते।”

आपको बता दें कि इस आईपीएल सीजन में सूर्या का बल्ला आग उगल रहा था। उन्होंने अकेले दम पर मुंबई इंडियंस (MI) को कई मैच जिताए। ऐसे में भारतीय फैंस को उम्मीद है कि वह जल्द ही फॉर्म में लौटेंगे और भारत की जीत में योगदान देंगे।

ये भी पढ़ें – दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने निभाई वॉटर बॉय की भूमिका; जूनियर खिलाड़ियों को पिलाया पानी; वायरल हुआ वीडियो

टैग:

श्रेणी:: राहुल द्रविड़

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।