भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 12 जुलाई से दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। इसके साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप 2023-25 का चक्र भी भारत के लिए शुरू हो जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया के लिए कैरेबियाई धरती पर होने वाली यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण हैं। इस अहम श्रृंखला के लिए भारतीय खिलाड़ी वेस्टइंडीज पहुंच जमकर मेहनत कर रहे हैं। इसी बीच भारतीय तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज से जुड़ा एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर भारतीय फैंस का दिल गदगद हो जाएगा।
दरअसल, बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सिराज से जुड़ा वीडियो शेयर किया है, जिसमें सिराज वेस्टइंडीज के युवा खिलाड़ी को बैट और जूते गिफ्ट करते नज़र आ रहे हैं। बता दें, सिराज द्वारा गिफ्ट पाने वाले यह वो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय खिलाड़ियों की काफी मदद की। वीडियो में कई अन्य भारतीय खिलाड़ी भी दिख रहे हैं, जिन्होंने लोकल कैरिबियाई प्लेयर्स की सराहना की और उन्हें अपना ऑटोग्राफ दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस खिलाड़ी को सिराज से बल्ला और जूते मिले, वह भारत के गुजरात से संबंध रखता है। हालाँकि वह वेस्टइंडीज के बारबाडोस में ही रहता है, जहां टीम इंडिया अपने आगामी टेस्ट मैच के लिए प्रैक्टिस कर रही है।
बीसीसीआई ने इस खास वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा – ‘दयालु भाव, ऑटोग्राफ, सेल्फी, ड्रेसिंग रूम मिलन.. #TeamIndia ने इसे बारबाडोस के स्थानीय खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए खास बनाया है। ‘
वीडियो यहाँ देखें:
Kind gestures 👌
Autographs ✍️
Selfies 🤳
Dressing room meets 🤝#TeamIndia make it special for the local players and fans in Barbados 🤗 #WIvIND pic.twitter.com/TaWmeqrNS6— BCCI (@BCCI) July 7, 2023
बता चले कि भारत-वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होगा। वहीं 3 अगस्त से टी20 सीरीज खेली जाएगी। भारत ने तीनो श्रृंखलाओ के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टेस्ट और वनडे में नियमित कप्तान रोहित शर्मा टीम की कमान संभाल रहे हैं। जबकि टी20 की कप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंपी गई है। टी20 की टीम में रोहित और विराट कोहली को नहीं रखा गया है।