• ईशान किशन कैरेबियाई बल्लेबाज को आउट करने के लिए एलेक्स कैरी जैसी विवादास्पद स्टंपिंग का सहारा लेते दिखे।

  • भारत ने डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से हरा दिया।

WI vs IND: ईशान किशन ने जेसन होल्डर को आउट करने के लिए एलेक्स कैरी जैसी विवादित स्टंपिंग का किया प्रयास; वीडियो हुआ वायरल
ईशान किशन ने जेसन होल्डर को आउट करने के लिए एलेक्स कैरी जैसी विवादित स्टंपिंग का किया प्रयास (फोटो: ट्विटर)

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को डोमिनिका टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही एक पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पहली पारी में मेजबान टीम के 150 रन के जवाब में भारत ने तीसरे दिन 421/5 पर पारी घोषित की और 271 रन की बड़ी बढ़त ले ली। जवाब में दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम 50.3 ओवर में सिर्फ 130 रनों पर सिमट गई और उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। वहीं वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान भारतीय विकेटकीपर ईशान किशन की ऐसी हरकत कैमरे में कैद हो गई जिसके कारण उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

दरअसल, रविंद्र जडेजा द्वारा फेंकी जा रही कैरिबियाई पारी के 33वें ओवर की अंतिम गेंद पर जेसन होल्डर चकमा खा गए और गेंद सीधे विकेट के पीछे खड़े ईशान के पास चली गई। इस दौरान किशन ने गेंद को क्लेक्ट किया और फिर होल्डर के क्रीज से बाहर जाने का इंतजार करने लगे। जैसे ही बल्लेबाज का पांव हवा में उठा वैसे ही ईशान ने गेंद को स्टंप पर लगाकर स्टंपिंग की अपील की लेकिन यहां होल्डर आउट नहीं हुए क्योंकि उनका पैर जमीन पर टिका हुआ था।

उधर फैंस ईशान की चालाकी देखकर हैरत में हैं और कई फैंस इसे खेल भावनाओं के विपरीत बता रहे हैं। कुल मिलाकर ईशान को अपनी चतुराई के लिए कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

वीडियो यहाँ देखें:

गौरतलब है कि हाल ही में एशेज सीरीज 2023 के लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने इंग्लिश बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो को कुछ ऐसे ही रन आउट किया था। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा और फैंस को दो गुटों में बटते हुए देखा गया। कुछ इसे जायज ठहरा रहे थे वहीं कई फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स उस वक्या को दुर्भाग्यपूर्ण बता रहे थे। इस विवाद ने इतनी सुर्खियां बटोरीं कि ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री भी इस पर बयान देते नजर आए।

टैग:

श्रेणी:: ईशान किशन

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।