भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है जहां इस टीम को बुधवार (12 जुलाई) से टेस्ट मैचों के साथ अपने अभियान की शुरुआत करनी है। बता दें, इस दौरे पर टीम इंडिया कैरिबियाई टीम के साथ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टेस्ट मैच खेलेगी। पहला टेस्ट मुकाबला डोमिनिका में खेला जाएगा। इसी बीच भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है कि वो आगामी टेस्ट श्रृंखला में नई भूमिका में दिखेंगे।
19 साल की उम्र में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले इशांत लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में वह अब कमेंट्री बॉक्स में कदम रखने की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल, JioCinema ने इस बात की पुष्टि की है कि ईशांत आगामी वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज में कमेंट्री करते दिखेंगे। अपने कमेंट्री डेब्यू को लेकर इशांत काफी बहुत उत्सुक है।
बता दें, इशांत ने अपना आखरी इंटरनेशनल मैच 2021 में खेला था। हालाँकि उन्होंने अब तक संन्यास नहीं लिया है और कई मौजूदा भारतीय क्रिकेटरों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर कर चुके हैं। ऐसे में फैंस को उनकी कमेंट्री का बेसब्री से इंतजार है। प्रशंसकों को निश्चिततौर पर टीम इंडिया की अंदरूनी बातें जानने को मिलेगी। गौरतलब है कि दिनेश कार्तिक भी कमेंटेटर के रोल में दिखे थे, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा है।
Ishant Sharma, whose only 10-wicket haul in Tests came against the #WestIndies – will be in our comm box for India's upcoming series!🎙️#SabJawaabMilenge only on #JioCinema ✨#WIvIND | @ImIshant pic.twitter.com/gL0xNxnok1
— JioCinema (@JioCinema) July 9, 2023
वहीं इशांत के करियर पर नजर डालें तो 34 वर्षीय इस गेंदबाज ने भारत के लिए अब तक क्रमशः 105 टेस्ट, 80 ODI और 14 T20I मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 311, 115 व 8 विकेट झटके हैं।
बताते चले कि भारत के आगामी वेस्टइंडीज दौरे को जियोसिनेमा और फैनकोड दोनों पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। इसके अलावा, भारत का पब्लिक प्रसारक दूरदर्शन (DD) इस दौरे को टेलीकास्ट करेगा। टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होंगे।