• भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मुकेश कुमार को डेब्यू कैप सौंपने के पीछे बड़ी वजह बताई है।

  • वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के बाद भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिए हैं।

WI vs IND: मजबूरी में मुकेश कुमार का हुआ डेब्यू! खुद रोहित शर्मा ने कही ये बड़ी बात
रोहित शर्मा, मुकेश कुमार (फोटो: ट्विटर)

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दूसरा टेस्ट त्रिनिदाद और टोबैगो के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मेजबान टीम वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बता दें कि इस मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है और भारत का स्कोर 288/4 है। पहले दिन का खेल खत्म होने के साथ ही विराट कोहली नाबाद (87) और रविंद्र जडेजा (36) पर नाबाद लौटे।

दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग 11 में शार्दुल को जगह नहीं मिली। शार्दुल को टीम में न देखकर कई फैंस हैरान रह गए। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट करके शार्दुल के ना खेलने का कारण बताया है।

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि, शार्दुल ठाकुर लेफ्ट ग्रोइन में हो रहे दर्द के कारण दूसरे टेस्ट के चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

बताते चले कि इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शार्दुल की जगह मुकेश कुमार को डेब्यू करने का मौका दिया है। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कई दौरों पर टीम इंडिया के साथ रहे लेकिन अब उन्हें भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है।

वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद मुकेश को लेकर कहा था, “दुर्भाग्य से शार्दुल आज फिट नहीं है। मुकेश कुमार डेब्यू करेंगे, वह एक बहुत ही प्रभावशाली लड़का है जिसने घरेलू क्रिकेट में वास्तव में कड़ी मेहनत की है। इसलिए उम्मीद है कि हम उसका पीछा कर सकेंगे।”

मुकेश ने 39 फर्स्ट-क्लास मैचों में 21.55 के औसत से 149 विकेट लिए हैं। मुकेश ने पिछले तीन रणजी ट्रॉफी सीजन के दो सीजन में बंगाल को फाइनल में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिसके बाद मुकेश को टीम इंडिया-ए में मौका मिला। इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू किया।

टैग:

श्रेणी:: मुकेश कुमार

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।