वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तरह भारत ने एकदिवसीय चरण की भी धमाकेदार शुरुआत की और वनडे सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट से जीत हासिल की। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते महज 114 रनों पर ऑलआउट हो गया। भारत ने ईशान किशन के (52 रन) के बल पर 22.5 ओवरों में लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
वहीं कैरिबियाई पारी के दौरान एक ऐसा मौका आया जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर पर गुस्से से भड़क गए। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, वेस्टइंडीज की पारी के 19वें ओवर में कुलदीप यादव की बॉल पर कैरिबियाई कप्तान शे होप ने मिड ऑफ की तरफ शॉट खेला और 3 रन चुरा लिए। वहाँ फील्डिंग कर रहे शार्दुल इस दौरान काफी सुस्त नजर आए। यही कारण रहा की बल्लेबाज ने दो रन की जगह तीन रन चुरा लिया। शार्दुल की ख़राब फील्डिंग देखकर, रोहित को काफी गुस्सा आ गया और वह मैदान पर ही लार्ड ठाकुर को खरी खोटी सुनाने लगे।
वीडियो यहाँ देखें:
https://twitter.com/FoaxCricket/status/1684586686980976641
https://twitter.com/Ghosh_Analysis/status/1684583734681772033
वहीं मैच की बात करे तो टीम इंडिया पूरी तरह से विंडीज टीम पर हावी दिखी। भारतीय स्पिनरों के सामने कैरेबियाई बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। मेजबान टीम के लिए कप्तान होप ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। वहीं टीम के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। भारत के लिए कुलदीप ने 4 और रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट झटके।
अब सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार (29 जुलाई) को बारबाडोज में ही खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर आया फाइनल अपडेट; बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दिया बड़ा बयान