भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, और गुरुवार (20 जुलाई) से दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑप स्पेन, त्रिनिदाद में खेला जाएगा। बता दें कि फिल्हाल भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।
पहला टेस्ट 3 दिन में समाप्त करने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को आराम का एक अच्छा वक्त मिल गया। इसी बीच हाल ही में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया और इस मौके पर कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी जमकर खिंचाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल जब टीम इंडिया पोर्ट ऑफ स्पेन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले अभ्यास कर रही थी, तो इस दौरान रोहित फुर्सत के पलों में यहां मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर एक रिपोर्टर ने भारतीय कप्तान से सवाल करते हुए कहा कि ‘रोहित आप ईशान को बर्थडे गिफ्ट तो पहले ही दे चुके हैं। पिछले टेस्ट में उनका टेस्ट डेब्यू करा दिया। अब आज जब उनका बर्थडे है तो उन्हें क्या गिफ्ट देंगे?’
इसके जवाब में रोहित तुरंत बोल पड़े ‘क्या बर्थडे गिफ्ट, आगे वह वहां मौजूद ईशान से पूछते हैं ‘क्या चाहिए भाई तेरे को। सब तो है तेरे पास।’ रोहित की बातें सुनकर ईशान भी अपनी हंसी नहीं रोक पाये। फिर रोहित कहते है कि इसके लिए मुझे टीम से पूछना पड़ेगा क्योंकि सभी का योगदान होगा उसमें। आखरी में एक बार फिर रोहित ईशान से कहते हैं – ‘बर्थडे गिफ्ट तू हम लोगों को दे भाई 100 रन करके।’
वीडियो यहाँ देखें:
https://twitter.com/RevSportz/status/1681361257952165890
बता दें, डोमिनिका टेस्ट से ईशान ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था जिसमें उन्होंने 20 गेंदें खेलकर नाबाद एक रन बनाया। इसके आलावा ईशान ने विकेट के पीछे भी अच्छा कार्य किया। ऐसे में सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान को मौका मिलना लगभग तय है। बताते चले कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला अगला मैच दोनों देशों के बीच 100वां टेस्ट मुकाबला होगा।