वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में मेन इन ब्लू को मेजबान टीम के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सूर्यकुमार यादव अपने साथी खिलाड़ी कुलदीप यादव को कचरा कहते हुए नजर आ रहे हैं।
मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम पहले खेलते हुए मात्र 40.5 ओवर में 181 रन पर ढेर हो गई। भारत की ओर से ईशान किशन ने 55 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका।
जवाब में, वेस्टइंडीज ने मजबूत बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और कैरेबियाई कप्तान होप ने अपनी क्लास और संयम का परिचय देते हुए मेजबान टीम के लिए 80 गेंदों पर महत्वपूर्ण 63 रन बनाए। कीसी कार्टी ने भी रन चेज़ में बहुमूल्य 48 रनों का योगदान दिया। दूसरी ओर, टीम इंडिया इस जोड़ी से हार मान चुकी थी। इसी दौरान सूर्यकुमार ने अपने साथी कुलदीप को प्रेरित करने के लिए एक मजेदार तरीका चुना।
सूर्या ने कुलदीप को कचरा बोला जो कि हिंदी फीचर फिल्म लगान का एक पात्र है। क्रिकेट आधारित इस फिल्म में कचरा नमक पात्र अपनी टीम को तब विकेट दिलाता है, जब उसकी टीम विकेट लेने के संघर्ष करती हुई नजर आती है। हालाँकि सूर्या की कोशिशें व्यर्थ गईं क्योंकि वेस्टइंडीज 36.4 ओवर में छह विकेट शेष रहते आसानी से लक्ष्य तक पहुंचने में सफल रहा।
ये भी पढ़ें: कोहली- रोहित की बातचीत के बीच में टांग अड़ाना युजवेंद्र चहल को पड़ा महंगा, हो गई ‘पिटाई’, वीडियो आया सामने
वीडियो यहाँ देखें:
https://twitter.com/me_sanjureddy/status/1685701642526859264
बता दें, जीत के साथ वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की श्रृंखला में फ़िलहाल 1-1 की बराबरी कर ली और अब 1 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में अंतिम व निर्णायक वनडे खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: ‘नहीं तो मेरा नाम INDIA रख देना..’ भारत- पाक मैच को लेकर पाकिस्तानी अभिनेत्री का हैरतअंगेज रिएक्शन आया सामने