• भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली चौका जड़ने के बाद जश्न मनाने लगे।

  • कोहली ने इस मुकाबले में 80 गेंदों के बाद पहला चौका जड़ा।

WI vs IND: महज एक चौका मार शतक स्‍टाइल में सेलिब्रेट करने लगे विराट कोहली; वीडियो हुआ वायरल
विराट कोहली (फोटो: ट्विटर)

वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे डोमिनिका टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने मजबूत पकड़ बना रखी है। मेजबान टीम को पहली पारी में 150 रन पर समेटने के बाद भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने धैर्य के साथ शानदार बल्लेबाजी की। वहीं इस दौरान चौथे नंबर पर बल्लेबाजी को आए दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को काफी एंजॉय करते हुए देखा गया।

डोमिनिका टेस्ट के दूसरे दिन विराट का एक ख़ास अंदाज फैंस को देखने को मिला। दरअसल, शुभमण गिल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी को आये कोहली वेस्टइंडीज की स्लो ट्रैक पे काफी संयम के साथ बल्लेबाजी कर रहे होते हैं। उनके संयम का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोहली ने बिना कोई बाउंड्री लगाए 80 गेंदें खेलीं। वहीं इसके बाद जब उनके बल्ले से पहला चौका निकलता है तो वह इसका जश्न जबरदस्त अंदाज में मनाते हैं, जैसे कोहली ने मैच में शतक जड़ दिया हो।

वीडियो में कोहली की खुशी साफ देखी जा सकती है कि कैसे वह गेंद के बाउंड्री पार जाने के बाद ड्रेसिंग रूम की ओर देखते हुए जश्न मनाने लगे। सोशल मीडिया पर फैंस कोहली के इस खास वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं।

वीडियो यहाँ देखें:

बता दें, टीम इंडिया पहली पारी में वेस्टइंडीज के 150 रनों के जवाब में 2 विकेट पर 312 रन बना चुकी है। भारत के लिए पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा और युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जमाया। इस वक्त टीम इंडिया के लिए यशस्वी और विराट खेल रहे हैं। यशस्वी जयसवाल 143 रन बनाकर खेल रहे हैं। जबकि विराट 36 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच 72 रनों की अहम पार्टनरशिप हो चुकी है। अब भारतीय टीम की नजरें तीसरे दिन बड़े स्कोर पर रहेंगी।

टैग:

श्रेणी:: विराट कोहली

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।