• वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ईशान किशन ने बल्ले पर ऋषभ पंत का नाम लिखकर उन्हीं के अंदाज में एक हाथ से छक्का जड़ते नजर आए।

  • भारत ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 365 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा।

WI vs IND: बल्ले पर ऋषभ पंत का नाम लिख ईशान किशन ने जड़ा उन्हीं के अंदाज में एक हाथ से छक्का, वीडियो हुआ वायरल
ईशान किशन (फोटो: ट्विटर)

भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम के 438 के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 255 रन पर सिमट गई। भारत को पहली पारी के आधार पर 183 रनों की विशाल बढ़त मिली और दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। 24 ओवर में ही भारतीय टीम ने 181/2 का स्कोर बनाकर पारी घोषित की। इस मैच में भारतीय विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्द्धशतक जड़ा।

बता दें, ईशान ने छक्का मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया। खास बात ये रही कि उन्होंने एक हाथ से गेंद को बाउंड्री पार कराया। टेस्ट क्रिकेट में ईशान की धुआंधार पारी देखकर फैंस को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की याद आ गई। हैरानी तो तब हुई जब बाद में पता चला कि ईशान ने जिस बैट से विस्फोटक पारी खेली उस पर ‘आरपी17’ लिखा हुआ था। गौरतलब है कि यह पंत के नाम के पहले अक्षर और उनकी जर्सी नंबर है।

चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद ईशान ने पंत का शुक्रिया भी अदा किया। उन्होंने बताया कि जब वह एनसीए मे थे तो पंत ने उन्हें बैट पोजिशन को लेकर बेहद जरूरी टिप्स दी थी।

“मैं यहां आने से पहले एनसीए में था। मैं वहां प्रैक्टिस कर रहा था और ऋषभ वहां रीहैब से गुजर रहे हैं। उसने मुझे कुछ बातें बताईं। उन्होंने मुझसे पूछा क्या मुझे बैट पोजिशन पता है और इससे जुड़ी बातें। अब चूंकि उन्होंने मुझे अपने साथ खेलते देखा है।”

वीडियो यहाँ देखें:

मैच की बात करे तो दोनों पारी के आधार पर भारत ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 365 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में मेजबान टीम ने चौथे दिन के स्टंप्स तक 76-2 रन बना लिए हैं।

टैग:

श्रेणी:: ईशान किशन

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।