भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम के 438 के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 255 रन पर सिमट गई। भारत को पहली पारी के आधार पर 183 रनों की विशाल बढ़त मिली और दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। 24 ओवर में ही भारतीय टीम ने 181/2 का स्कोर बनाकर पारी घोषित की। इस मैच में भारतीय विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्द्धशतक जड़ा।
बता दें, ईशान ने छक्का मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया। खास बात ये रही कि उन्होंने एक हाथ से गेंद को बाउंड्री पार कराया। टेस्ट क्रिकेट में ईशान की धुआंधार पारी देखकर फैंस को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की याद आ गई। हैरानी तो तब हुई जब बाद में पता चला कि ईशान ने जिस बैट से विस्फोटक पारी खेली उस पर ‘आरपी17’ लिखा हुआ था। गौरतलब है कि यह पंत के नाम के पहले अक्षर और उनकी जर्सी नंबर है।
चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद ईशान ने पंत का शुक्रिया भी अदा किया। उन्होंने बताया कि जब वह एनसीए मे थे तो पंत ने उन्हें बैट पोजिशन को लेकर बेहद जरूरी टिप्स दी थी।
“मैं यहां आने से पहले एनसीए में था। मैं वहां प्रैक्टिस कर रहा था और ऋषभ वहां रीहैब से गुजर रहे हैं। उसने मुझे कुछ बातें बताईं। उन्होंने मुझसे पूछा क्या मुझे बैट पोजिशन पता है और इससे जुड़ी बातें। अब चूंकि उन्होंने मुझे अपने साथ खेलते देखा है।”
वीडियो यहाँ देखें:
That's a smashing way to bring your maiden Test 50*@ishankishan51
.
.#INDvWIonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/WIFaqpoGiD
— FanCode (@FanCode) July 23, 2023
मैच की बात करे तो दोनों पारी के आधार पर भारत ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 365 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में मेजबान टीम ने चौथे दिन के स्टंप्स तक 76-2 रन बना लिए हैं।