• दलीप ट्रॉफी के एक मैच में कप्तान अजिंक्य रहाणे द्वारा मैदान से बाहर भेजे जाने पर यशस्वी जायसवाल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

  • यशस्वी ने आईपीएल 2023 के दौरान अपने प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

अजिंक्य रहाणे द्वारा मैदान से बाहर भेजे जाने पर यशस्वी जायसवाल ने तोड़ी चुप्पी; बोले ‘मेरी मां बहन के बारे में..’
अजिंक्य रहाणे द्वारा मैदान से बाहर भेजे जाने पर यशस्वी जायसवाल ने तोड़ी चुप्पी (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह पाने वाले यशस्वी जायसवाल इन दिनों खूब चर्चा में हैं। जायसवाल ने अपने मुकाम हासिल करने के लिए काफी संघर्ष किये हैं इसकी कई कहानी सुनने व देखने को मिली है, लेकिन आपको यह जान कर हैरानी होगी कि मैदान पर सदैव नरम व्यवहार रखने वाले यशस्वी कई मौको पर आक्रामक भी हुए हैं।

यशस्वी के क्रिकेट करियर में एक वक्त ऐसा भी आया जब सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने उन्हें मैदान से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। दरअसल, दलीप ट्रॉफी के एक मैच के दौरान उनकी विरोधी टीम के खिलाड़ी रवि तेजा से काफी बहस हुई, जिसे देख कप्तान रहाणे ने उन्हें ऐसा करने से मना किया लेकिन इसके बाद भी जब वह नहीं रुके तो रहाणे ने उन्हें मैदान से बाहर भेज दिया। अब इसे लेकर लंबे समय बाद यशस्वी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है कि आखिर उस दौरान हुआ क्या था ?

हाल ही में लल्लनटॉप को दिए अपने इंटरव्यू में यशस्वी ने जिंदगी और करियर के बारे में बात की। इस दौरान जब यशस्वी से दलीप ट्रॉफी की उस घटना का जिक्र करते हुए सवाल किया गया तो उनका कहना था कि वह विपक्षी खिलाड़ियों के तानों से दबाव में नहीं आने वाले हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अब इस पर बात करने का कोई फायदा नहीं है।

इंटरव्यू के दौरान यशस्वी ने कहा, “अब उन चीजों के बारे में बात करने से क्या फायदा जो पहले ही बीत चुका हैं। दरअसल मैं मानसिक रूप से काफी आक्रामक हूं। मुझे लगता है कभी-कभी यह बात सामने आ ही जाती है। लेकिन मैंने उस समय कुछ भी बड़ा नहीं कहा था लेकिन हां यह ठीक है चीजें होती रहती हैं और बाद में इसके बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं बनता है।”

यशस्वी ने आगे कहा कि, “मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूं। मैं इसे अपने पास रखना पसंद करूंगा। जब मुझे इसे निचोड़ने की जरूरत होगी तब मैं इसे करूंगा। चाहे क्रिकेट किसी भी फॉर्मेट का खेला जा रहा हो, बहस होना काफी आम बात है। आईपीएल जैसे आयोजनों में यह उतना स्पष्ट नहीं होता है जितना यह बड़े फॉर्मेट वाले क्रिकेट में होता है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि कौन क्या कह रहा है। अगर कोई मेरी मां या मेरी बहन के बारे में कुछ कहता है, तो मैं इसे बर्दाश्त बिल्कुल भी नहीं करूंगा।”

बता दें, यशस्वी को आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में शमील किया गया है। गौरतलब है कि उनके आईपीएल प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया है। जायसवाल ने आईपीएल 2023 के 14 मैचों में राजस्थान के लिए 48.08 के औसत और 163.61 के स्ट्रा.रेट से 625 रन बनाए।

टैग:

श्रेणी:: यशस्वी जायसवाल

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।