भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने मजबूत पकड़ बना ली है। वहीं इस मुकाबले में सबसे अधिक किसी की चर्चा हो रही है तो वो हैं भारत के लिए पहला टेस्ट मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल की। बता दें, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक जयसवाल 143 रन बनाकर नाबाद हैं। इसी बीच बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें साफतौर पर अपशब्द कहते हुए सुना जा सकता है।
दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल के दूसरे दिन 240 के स्कोर पर शुभमन गिल का विकेट गिरने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने युवा बल्लेबाज यशस्वी के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ा रहे थे इसी क्रम में एक ऐसा पल आया जिसमें यशस्वी और विराट एक रन लेने के लिए दौड़ते हैं। इस दौरान यशस्वी के सामने कोई कैरिबियाई खिलाड़ी आ जाता है। हालांकि उन्होंने नाम नहीं लिया, लेकिन गेंदबाज केमार रोच ही उनके सामने आते दिख रहे हैं। इसके बाद यशस्वी खिलाड़ी को अपशब्द कहते हुए कोहली को बताते सुने जाते हैं कि कोई उनके सामने आ गया था।
वीडियो यहाँ देखें:
https://twitter.com/mufaddl_vora/status/1679591039798067200
वहीं मैच की बात करे तो के दूसरे दिन गुरुवार (13 जुलाई) को टीम इंडिया पहली पारी में अपने पहले दिन के स्कोर बिना किसी नुकसान के 80 रन से आगे खेलने उतरी। उसने दूसरे दिन खेल समाप्त होने के समय दो विकेट पर 312 रन बना लिए। कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी के शतक की बदौलत टीम इंडिया ने 162 रन की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक यशस्वी 143 रन और विराट 36 रन बनाकर नाबाद थे।
बताते चले कि वेस्टइंडीज की टीम इससे पहले पहली पारी में महज 150 रन पर सिमट गई थी। इस दौरान भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट झटके। कैरिबियाई टीम की ओर से एलिक अथानाज़े ने सबसे अधिक 47 रन बनाए।