• इशांत शर्मा ने पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान के करियर खत्‍म होने का सनसनीखेज किस्‍सा बताया है।

  • जहीर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2014 में खेला था।

विराट कोहली की वजह से हुआ जहीर खान का करियर खत्म, इशांत शर्मा ने किया चौंकाने वाला खुलासा
जहीर खान, इशांत शर्मा और विराट कोहली (फोटो: ट्विटर)

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम करने के बाद अब वह तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान टीम को चुनौती देने के लिए तैयार है।

टेस्ट श्रृंखला के दौरान फैंस को भारतीय टीम की कुछ पुरानी अनसुनी कहानी सुनने को मिली। इस सिलसिले में कमेंट्री कर रहे इशांत शर्मा ने पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान के करियर खत्‍म होने को लेकर एक बड़ा खुलासा किया और दिल्‍ली के अपने साथी खिलाड़ी विराट कोहली को इसके लिए जिम्मेवार ठहराया।

दअरसल, जियो सिनेमा पर कमेंट्री के दौरान इशांत से जब पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने जहीर के 100 टेस्ट मैच नहीं खेल पाने का कारण पूछा तो उन्होंने इसको लेकर कोहली को जिम्मेदार बताया। ख़ास बात यह है कि इस बातचीत के दौरान जहीर भी वहां उपस्थित थे।

इशांत के अनुसार यह किस्‍सा 2014 का है जब भारतीय टीम न्‍यूजीलैंड दौरे पर थी। उन्होंने कहा – “हम न्‍यूजीलैंड में खेल रहे थे। ब्रेंडन मैकलम ने 300 रन बनाए और जब विराट कोहली ने उनका कैच छोड़ा तो मुझे याद है कि लंच का समय था। विराट कोहली ने जहीर खान को सॉरी कहा, जिस पर पूर्व तेज गेंदबाज ने जवाब दिया- कोई बात नहीं, हम उसे आउट कर लेंगे। टी टाइम के दौरान कोहली ने फिर जहीर खान को सॉरी कहा। इस पर जहीर ने कहा कि चिंता मत करो। तीसरे दिन जब टी टाइम के दौरान कोहली ने माफी मांगी तो जहीर ने उनसे कहा- तुमने मेरा करियर खत्‍म कर दिया है।”

ये भी पढ़ें: ईशांत शर्मा ने बताई विराट कोहली के पिता के मौत के दिन की भावुक कहानी; 17 साल बाद हुआ बड़ा खुलासा

इशांत का जवाब सुनकर जहीर ने इस मामले पर सफाई दी और कहा- “मैंने ऐसा नहीं कहा था। मैंने कहा था कि वहां दो खिलाड़ी हैं, पहले थे किरण मोरे, जिन्‍होंने ग्राहम गूच का कैच छोड़ा और उन्‍होंने तिहरा शतक जमाया। इसके बाद विराट कोहली, जिसके कैच छोड़ने पर मैकलम ने 300 रन बना दिए। तब कोहली ने कहा कि ऐसा मत कहो क्‍योंकि उसे बिलकुल भी अच्‍छा नहीं लग रहा था। कैच छूटा और रन बन रहे थे।”

हैरानी की बात यह है कि इशांत द्वारा जिक्र किया गया वह मैच जहीर का आखिरी टेस्ट मैच साबित हुआ। इसके बाद उन्ही कभी मौका नहीं मिला। उस मैच में ब्रेंडन मैकलम ने तिहरा शतक जमाया। हालाँकि अंत में वह जहीर का ही शिकार हुए।

टैग:

श्रेणी:: इशांत शर्मा

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।