• ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व दिग्‍गज तेज गेंदबाज ग्‍लेन मैक्‍ग्रा ने आगामी विश्‍व कप 2023 को लेकर बड़ी भविष्‍यवाणी की है।

  • इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में वनडे विश्व कप होना है।

ऑस्ट्रलियाई दिग्गज ने की बड़ी भविष्‍यवाणी, बताया कौन सी चार टीमें खेलेंगी विश्व कप सेमीफाइनल
ग्‍लेन मैक्‍ग्रा ने आगामी विश्‍व कप 2023 को लेकर बड़ी भविष्‍यवाणी की है (फोटो: ट्विटर)

भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियां जोरों पर है। सभी 10 टीमें इस वर्ल्ड कप (World Cup 2023) को अपने नाम करने के लिए पूरी मेहनत कर रही है। इसके साथ ही इस बात की चर्चा भी जोरों पर है कि इस साल विश्व कप का विजेता कौन होगा या फिर सेमीफाइनल में कौन सी टीमें जगह बनाएगी। कई दिग्गज क्रिकेटर्स इसे लेकर भविष्यवाणी कर रहे हैं। इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्‍लेन मैक्‍ग्रा ने वर्ल्‍ड कप 2023 को लेकर भविष्‍यवाणी की और बताया कि सेमीफाइनल में कौन सी चार टीमें जगह बनाएंगी।

वनडे वर्ल्‍ड कप इतिहास में सबसे ज्‍यादा विकेट झटकने वाले मैक्‍ग्रा के मुताबिक आगामी टूर्नामेंट काफी कड़ा होगा और इसमें मेजबान भारत के आलावा पांच बार की चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया, गत विजेता इंग्‍लैंड और 1992 वर्ल्‍ड कप विनर पाकिस्‍तान सेमीफाइनल खेलते हुए दिखेगी। मैक्‍ग्रा ने इस बात पर जोड़ देते हुए कहा कि ऑस्‍ट्रेलिया को टॉप-4 में शामिल करने पर कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए।

मैक्‍ग्रा ने टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, “आपको हैरानी नहीं होगी कि मैंने ऑस्‍ट्रेलिया को टॉप-4 में रखा है। निश्चित ही भारत को अपनी घरेलू परिस्थितियों में खेलेगा। इंग्‍लैंड ने कुछ अच्‍छी क्रिकेट खेली है और पाकिस्‍तान भी अच्‍छा खेल रही है। तो ये चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।”

बता दें कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 5 अक्टूबर से शुरू होगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच गेट चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम विश्‍व कप में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्‍टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। यह मुकाबला चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेला जाएगा। वहीं पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में जबकि दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा। इसके बाद 19 नवंबर को इस मेगा इवेंट का फाइनल खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: बतौर कप्तान मात्र इन 4 क्रिकेटरों ने तीनों फॉर्मेट में जड़े हैं शतक, देखें पूरी लिस्ट

टैग:

श्रेणी:: ग्‍लेन मैक्‍ग्रा

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।