वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup) भारत की मेजबानी में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को होगा। जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। जैसे – जैसे दिन करीब आ रहा है, इसका रोमांच बढ़ता ही जा रहा है। फैंस दुनिया के 10 टीमों को एक्शन में देखने के लिए बेताब हैं। इसमें सबसे ज्यादा इंतजार भारत पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले का किया जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने भारत में पहली बार आकर क्रिकेट खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
बाबर ने कहा है कि वो हर एक देश में खेलने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं और भारत में भी खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं और वहां पर अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।
बता दें, इन दिनों बाबर जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में लंका प्रीमियर लीग में जबरदस्त तरीके से शतक लगाया है। वो वर्तमान के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। ऐसे में वर्ल्ड कप के दौरान फैंस की नजरें भी उन पर रहेंगी।
यह भी पढ़ें: विश्व कप 2023 के लिए मोहम्मद कैफ ने चुनी भारतीय प्लेइंग XI; इस स्टार गेंदबाज को नहीं किया शामिल
वहीं पाकिस्तान की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहली बार भारतीय सरजमीं पर क्रिकेट खेलेंगे। बाबर भी उनमें से एक हैं। अब लंका प्रीमियर लीग के एक मैच के बाद बाबर से जब भारत में खेलने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,
“मैं हर जगह खेलने के लिए एक्साइटेड होता हूं। हर एक देश में जाकर मैं रन बनाने की कोशिश करता हूं। क्योंकि जब आप अलग देश में जाकर बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो फिर उसकी बात ही अलग होती है। इससे आपको अलग-अलग कंडीशंस का एक्सपीरियंस भी मिलता है। हम भारत दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।”
आपको बता दें कि आगामी विश्व कप से पहले भारत और पाकिस्तान एशिया कप में आमने-सामने होंगे। एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से पाकिस्तान में होगी। इस टूर्नामेंट की मेजबानी वैसे तो पाकिस्तान के पास है लेकिन इसका आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर किया जा रहा है। इसके चार मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे। वहीं टीम इंडिया के और बाकी मैच श्रीलंका में होंगे।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 और वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम घोषित; 2 साल बाद इस ऑलराउंडर की हुई वापसी