साल 2011 का विश्व कप भारत और उसके प्रशंसकों के लिए ऐतिहासिक था क्योंकि लंबे समय के बाद टीम इंडिया वनडे विश्व चैंपियन बनी थी। खासकर टूर्नामेंट का फाइनल मैच बेहद रोमांचक रहा, जहां महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। उस फाइनल मैच में गौतम गंभीर ने 97 रनों की उम्दा पारी खेली थी, बड़े मैच में गंभीर के उस प्रदर्शन के लिए उन्हें काफी सराहना मिलती है। अब लगभग 12 वर्षो बाद गंभीर ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।
दरअसल, गंभीर ने बताया है कि 2011 का वर्ल्ड कप फाइनल जीतने के बाद उन्होंने उस समय सेलिब्रेट क्यों नहीं किया था। हाल ही में RevSportz पर बातचीत के दौरान बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने इसका खुलासा किया है। गंभीर के अनुसार पुरे मैच के दौरान वो लगभग 92 ओवर तक मैदान में रहे थे और इसी वजह से काफी थक चुके थे और जश्न मनाने की हिम्मत उनके अंदर नहीं बची थी।
गंभीर ने कहा – “मुझे नहीं लगता है कि लोगों को ये एहसास होगा कि मैं फाइनल मैच में 92 ओवरों तक मैदान में था। मैंने 41-42 ओवर तक बल्लेबाजी की थी। सच्चाई ये है कि आउट होने के बाद जब मैं ड्रेसिंग रूम में गया तो पूरी तरह से थक चुका था। मैं टीम की जीत से काफी खुश था और सेलिब्रेशन में भी इमोशनली मौजूद था लेकिन शारीरिक तौर पर मैं काफी थक चुका था। देर रात में हमारा टीम सेलिब्रेशन हुआ था और वहां पर मैं कुछ देर के लिए गया था लेकिन इसके बाद रूम में आकर सो गया। मैंने कुछ और नहीं किया क्योंकि मैं पूरी तरह से खाली हो चुका था। हालांकि जब अगले दिन मैं घर गया तो फिर परिवारवालों के साथ ये मेरे लिए काफी गर्व का लम्हा था। मेरी मां काफी खुश थीं। घर पर काफी दिल छू लेने वाला सेलिब्रेशन हुआ और लोगों के चेहरों पर मुस्कान देखकर मुझे काफी खुशी हुई।”
जाहिर तौर पर टीम 2011 के बाद से विश्व कप में प्रभावित करने में विफल रही है। पिछले दो वनडे विश्व कप में टीम को नॉकआउट चरण में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस साल घरेलू सरजमीं पर होने वाले मेगा इवेंट में टीम इंडिया बेहतर प्रदर्शन कर ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी।
यह भी पढ़ें: संजय बांगड़ ने चुनी World Cup 2023 के लिए भारतीय टीम, इन खिलाड़ियों को किया शामिल