• वेस्टइंडीज के खिलाफ 49 रन पर खेल रहे तिलक वर्मा के अर्धशतक से पहले हार्दिक पंड्या ने छक्का मारकर मैच खत्म कर दिया।

  • भारत ने पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराया।

जूनियर तिलक वर्मा को फिफ्टी पूरी करने के लिए हार्दिक पंड्या ने नहीं दी स्ट्राइक, फैंस ने याद दिलाया धोनी-विराट का सीन, ट्विटर पर सुनाई खरी-खोटी
तिलक वर्मा को फिफ्टी पूरी करने के लिए हार्दिक पंड्या ने नहीं दी स्ट्राइक (फोटो: ट्विटर)

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच चल रही टी20 सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने वापसी करते हुए 7 विकेट से जबरदस्त जीत हासिल की। भारतीय टीम की जीत में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की शानदार बल्लेबाजी ने अहम भूमिका निभाई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 159 रन बनाए। भारतीय टीम ने 2 ओवर शेष रहते ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस मैच की एक घटना सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही है। दरअसल, टीम इंडिया के लिए 49 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेलने वाले युवा बल्लेबाज तिलक आसानी से अपना अर्धशतक पूरा कर सकते थे। लेकिन भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने इससे पहले ही छक्का जड़ मैच को फिनिश कर दिया। अगर वह चाहते तो सिंगल लेकर अपने साथी खिलाड़ी की फिफ्टी पूरी करा सकते थे। अब ऐसे में पंड्या फैंस के निशाने पर हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं।

फैंस पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी का उदहारण दे रहे हैं, जब धोनी ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को विनिंग शॉट लगाने के लिए स्ट्राइक दे दिया था। ये नजारा 2014 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान देखने को मिला था. जब कोहली ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार पारी खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया था। भारत को आखिरी 8 गेदों पर जीत के लिए 2 रनों की दरकार थी। कोहली ने एक रन लेकर स्ट्राइक धोनी को दे दी। अब भारत को 7 बॉल में जीत के लिए 1 रन चाहिए था। किंग कोहली आगे बढ़कर धोनी को मैच खत्म करने का इशारा करते दिखे, लेकिन धोनी ने ऐसा नहीं किया।

मैच के बाद विराट ने बताया था कि – “धोनी ने मुझसे कहा कि वह इस मैच में मुझे ज्यादा कुछ नहीं दे सकते हैं। वह चाहते थे कि मैं ही विनिंग शॉट लगाऊं। मैं यह मौका देना के लिए उनका शुक्रगुजार हूं। विनिंग रन बनाना हमेश स्पेशल रहता है।”

अब ट्विटर पर भारतीय फैंस दोनों कप्तानों के रवैये की तुलना कर रहे हैं और हार्दिक पर निशाना साध रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की 83 रन की आतिशी पारी की मदद से भारत ने तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को हराया; ट्विटर पर दिखी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

https://twitter.com/erbmjha/status/1688979184352387072

https://twitter.com/LuccyDevil/status/1688977717537230848

https://twitter.com/LuccyDevil/status/1688973214066876416

https://twitter.com/Iconic_Rohit/status/1688970777792778240

https://twitter.com/SaktiswarupN/status/1688972989067612160

https://twitter.com/theprayagtiwari/status/1688973454580846592

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।