भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 1 अगस्त को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है, जिसके चलते आखिरी मैच काफी अहम होने वाला है। टीम इंडिया ने पहले वनडे मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज की थी लेकिन दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने पलटवार करते हुए 6 विकेट से भारत को हरा दिया। अब अंतिम वनडे के लिए टीम इंडिया त्रिनिदाद पहुंच चुकी है।
टीम इंडिया के खिलाड़ियों के त्रिनिदाद पहुंचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ड्वेन ब्रावो भी नजर आ रहे हैं।
जाहिर तौर पर ब्रावो भारतीय खिलाड़ियों से काफी परिचित हैं। ऐसे में जब टीम इंडिया के खिलाड़ी त्रिनिदाद पहुंचे तो उनका का स्वागत करने के लिए ब्रावो पहले से होटल लॉबी में मौजूद थे। इस दौरान ब्रावो अपने बेटे को भी साथ लाए थे। वहीं बीसीसीआई ब्रावो के इस शानदार जेस्चर का वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा किया है।
वीडियो में ब्रावो आईपीएल के अपने साथी रवींद्र जडेजा से काफी गर्मजोशी के साथ मिले। ब्रावो ने जडेजा को गले लगाया और काफी देर बातचीत की। ब्रावो वहां अपने बच्चे को गोद में लिए हुए थे। भारतीय खिलाड़ियों को ब्रावो के बेटे के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो यहाँ देखें:
When in Trinidad 🇹🇹… 🤝#TeamIndia | #WIvIND | @DJBravo47 pic.twitter.com/dBublUKGGz
— BCCI (@BCCI) August 1, 2023
आपको बता दें कि तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद भारत और वेस्टइंडीज पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगे, जिसकी शुरुआत 3 अगस्त से क्वींस पार्क ओवल में होगी। टी20 मैचों के में भारत ने अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया है। हार्दिक पंड्या टी20 मैचों में भारत का नेतृत्व करेंग। वहीं वेस्टइंडीज ने भी हाल ही में अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें कई धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी हुई है।
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए किया टीम का ऐलान; कई धाकड़ खिलाड़ियों की हुई वापसी