• यूपी टी20 लीग की सभी 6 टीमों का स्क्वॉड आया सामने।

  • लीग के पहले संस्करण में कुल 6 टीमें खेलेंगी।

यूपी टी20 लीग में दिखेंगे आईपीएल के सितारे, रैना को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी, देखें सभी 6 टीमों का स्क्वॉड
यूपी टी20 लीग (फोटो: ट्विटर)

उत्तर प्रदेश के उभरते क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रदेश में एक नई टी20 लीग का आयोजन हो रही है। पहली बार शुरू हो रही यूपी टी20 लीग (UPT20 League) में 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इस प्रतियोगता में आईपीएल (IPL) के कई स्टार्स भी एक्शन में नजर आएंगे।

प्रदेश के छह शहरों के नाम पर बनी टीमों के स्क्वॉड का ऐलान हो गया है, जिसमें हाल ही में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले रिंकू सिंह मेरठ तो नितीश राणा और भुवनेश्वर कुमार नोएडा सुपर किंग्स की टीम में शामिल हैं। वहीं शिवम मावी काशी रुद्रास, प्रियम गर्ग लखनऊ की टीम से खेलेंगे। इसके अलावा ध्रुव चंद जुरेल गोरखपुर लायंस के लिए एक्शन में दिखेंगे।

बता दें, आगामी 30 अगस्त से यूपी टी20 लीग का पहला संस्करण खेला जाएगा। 18 दिनों तक चलने वाले इस मुकाबले के रोमांच से भरपूर होने की उम्मीद है, जिसका फाइनल मैच 16 सितंबर को होगा। ख़ास बात यह है कि इस लीग के लिए सुरेश रैना को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।

UPT20 League की सभी 6 टीम और उनके खिलाड़ी:

मेरठ मैवरिक्स (Meerut Mavericks)

  • रिंकू सिंह
  • कार्तिक त्यागी
  • दिव्यांश जोशी
  • माधव कौशिक
  • कुणाल यादव
  • स्वस्तिक चिकारा
  • पुर्णनक त्यागी
  • शोएब सिद्दीके
  • वैभव चौधरी
  • उवैश अहमद
  • ऋतुराज शर्मा
  • अक्षय साइन
  • योगेंद्र डॉयला
  • अभिनव तिवारी
  • पार्थ जैन
  • जमशेद आलम
  • रोहित राजपाल
  • राजीव चतुर्वेदी
  • कुलदीप कुमार
  • युवराज यादव

गोरखपुर लायंस (Gorakhpur Lions)

  • ध्रुव चंद जुरेल
  • मोहसिन खान
  • समीर चौधरी
  • शिवम् शर्मा
  • अभषेक गोस्वामी
  • सिद्धार्थ यादव
  • यशोवर्धन सिंह
  • विजय कुमार
  • करण चौधरी
  • अकिंत चौधरी
  • सुनील कुमार
  • ऋषभ बंसल
  • दिव्यष चतुर्वेदी
  • कार्तिकेय सिंह
  • अब्दुल रेहमान
  • अंशुमान पांडेय
  • अकिंत राठी
  • ऋषव राय
  • विवेक कुमार
  • पुनीत गुप्ता

नोएडा सुपर किंग्स (Noida Super Kings)

  • नितीश राणा
  • भुवनेश्वर कुमार
  • सौरभ कुमार
  • समर्थ सिंह
  • अल्मास शौकत
  • प्रशांत वीर
  • आदित्य शर्मा
  • नमन तिवारी
  • कुणाल त्यागी
  • अर्जुन भारद्वाज
  • किशन
  • शिवेन मल्होत्रा
  • शांतनु
  • ओशो मोहन
  • चैतन्य प्रशार
  • मोहम्मद जावेद
  • मनीष सोलंकी
  • रोहित द्विवेदी
  • निलोपलेंदु प्रताप
  • तरुण पावडिया

काशी रुद्रास (Kashi Rudras)

  • करण शर्मा
  • शिवम् मावी
  • प्रिंस यादव
  • शिवा सिंह
  • अटल बिहारी राय
  • बॉबी यादव
  • अक्षय दुबे
  • परिवंशु पांडेय
  • अरनव बलियान
  • अंकुर मलिक
  • कीर्तिवर्धन उपाध्याय
  • सिद्धार्थ चौधरी
  • रजत सिंघ्वल
  • कामिल खान
  • अभिषेक यादव
  • सचिन सिंह बिशेम
  • मिर्जा शाहबाज
  • अजय सिंह

लखनऊ फाल्कन्स (Lucknow Falcons)

  • प्रियं गर्ग
  • यश दयाल
  • अंजनेया सूर्यवंशी
  • आराधय यादव
  • कार्तिकेय जायसवाल
  • हर्ष त्यागी
  • कृतय सिंह
  • जीशान अंसारी
  • नदीम
  • शौर्य सिंह
  • विशाल गौर
  • मुकेश कुमार
  • सावन सिंह
  • विनीत दुबे
  • मोहम्मद अमान
  • सत्य प्रकाश
  • सुधांशु सोनकर
  • प्रदीप यादव
  • विक्रांत चौधरी
  • सुभंग राज

कानपुर सुपरस्टार्स (Kanpur Superstars)

  • अक्षदीप नाथ
  • अंकित राजपूत
  • समीर रिजवी
  • आकिब खान
  • जश्मीर धनकर
  • अंश यादव
  • आदर्श सिंह
  • राहुल राजपाल
  • शानू सैनी
  • प्रशांत चौधरी
  • विनीत पंवार
  • प्रांजल सैनी
  • कुशाग्र शर्मा
  • विवेक
  • अजय कुमार
  • ऋषभ राजपूत
  • शिवम् सारस्वत
  • कार्तिकेय यादव
  • विशाल पांडेय
  • शुभ खन्ना

वहीं, हाल ही में इस लीग के लिए टीमों की ट्रॉफी, जर्सी और एंथम का अनावरण किया गया, जिसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल (BCCI) बोर्ड के उपाध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला मुख्य अतिथि थे।

टैग:

श्रेणी:: यूपी टी20 लीग

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।