• एक इंटरव्यू के दौरान ईशान किशन युवा तिलक वर्मा से चिल्लाकर बात करते हुए नजर आए।

  • ईशान और तिलक इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर हैं।

ईशान किशन को जूनियर तिलक वर्मा पर आया गुस्सा, बीच इंटरव्यू में लगे चिल्लाने, वीडियो हुआ वायरल
ईशान किशन को जूनियर तिलक वर्मा पर आया गुस्सा (फोटो: ट्विटर)

भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां उन्होंने टेस्ट और वनडे सीरीज जीती है और अब 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 4 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। लेकिन इस मैच के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा ने शानदार पारी खेलकर फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींचा। वहीं, तिलक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें ईशान किशन उनका इंटरव्यू ले रहे हैं और इसी दौरान ईशान को तिलक पर गुस्सा आ जाता है।

दरअसल इस वीडियो को बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया है। वीडियो में ईशान डेब्यूटेंट तिलक से कई सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं। ईशान 20 वर्षीय तिलक से कहते हैं, “अगर आपको और कुछ है बोलने को, हमारे पास 2 मिनट है आप बोल सकते हैं।”

ईशान को जवाब देते हुए तिलक कहते हैं, “इनके लिए तो मैं यही कहूंगा कि सपोर्ट करते रहिए।” इस पर ईशान को गुस्सा आ जाता है और वो तिलक से चिल्लाकर कहते हैं “ये सपोर्ट करते रहिए हटाओ, कुछ अच्छा बोलो… जैसे कुछ युवाओं के लिए मैसेज जो इंडिया के लिए खेलना चहाते हैं। तुम यहां हो, तुमने अपनी मेहनत की।” ईशान आगे मजाकिया अंदाज में फिर से चिल्लाकर बोलते हैं, “हमें जवाब चाहिए।”

अंत में ईशान बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक से उनके पसंदीदा गाने के बारे में पूछते हैं। तिलक अपना एक पंसदीदा गाना बताते हैं। इसके बाद ईशान तिलक के खेल की तारीफ करते हुए कहते हैं, “मैंने आपका खेल देखा। मैं जानता हूं कि आप कैसे प्रेशर से हैंडल करते हैं। आपने अपना नेचुरल गेम खेला, आप इस फॉर्मेट में अच्छा करेंगे और बाकी फॉर्मेट में भी अच्छा करेंगे, जब आपको मौका मिलेगा।”

यह भी पढ़ें – WI vs IND: ये है दूसरे टी20 मुकाबले की बेस्ट Dream 11, शुभमन गिल को कप्तान और इस खिलाड़ी को बनाएं उपकप्तान

वीडियो यहाँ देखें:

बताते चले कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में तिलक ने अपने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने 22 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 39 रनों की पारी खेली। इस दौरान तिलक ने अल्जारी जोसेफ के एक ओवर में लगातार दो छक्के जड़े। हालाँकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। गौरतलब है कि पहले टी20 में टीम इंडिया को 4 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: ‘1000 रन भी बना ले तो भी वो दूसरा ऑप्शन ही रहेगा’ ईशान किशन को लेकर पाकिस्तान से आया चौंकाने वाला बयान

टैग:

श्रेणी:: ईशान किशन

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।