भारत और आयरलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डबलिन में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और लगभग एक साल बाद वापसी कर रहे बुमराह ने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर एंड्रयू बालबर्नी को क्लीन बोल्ड कर दिया। स्टार गेंदबाज बुमराह की पुरानी लय देखकर हर कोई हैरान रह गया। अब उनका बल्लेबाज को बोल्ड करने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
लगभग 11 महीने बाद टीम इंडिया की जर्सी में बुमराह नजर आए। वे अपनी पीठ की चोट के कारण लगभग एक साल से ज्यादा से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे और इस चोट के चलते इस साल के टी20 वर्ल्ड कप 2022, आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का भी हिस्सा नहीं बन सके थे। अब वापस आते ही बुमराह ने अपने प्रदर्शन से विश्व क्रिकेट में अपनी वापसी का परिचय दे दिया है।
आयरलैंड के खिलाफ पहला ओवर लेकर आए बुमराह की पहली गेंद पर बालबर्नी ने चौका लगाया लेकिन अगली गेंद पर उन्होंने बल्लेबाज को बोल्ड कर दिया। इस बार बुमराह ने ऑफ स्टंप के बाहर एक लेंथ गेंद फेंकी जो तेजी से वापस घूमती है और अंदरूनी किनारा लेकर ऑफ स्टंप से टकरा जाती है।
यह भी पढ़ें: इन 6 भारतीय खिलाड़ियों ने अपने करियर की पहली ही गेंद पर झटका विकेट, लिस्ट में यह दिग्गज बल्लेबाज भी है शामिल
वीडियो यहाँ देखें:
Thalaivan back into action after 11 months 🤤🔥#Bumrah #INDvsIRE pic.twitter.com/U7d7UYgrgY
— Shyxm (@ShyXmtweets) August 18, 2023
बता दें, बुमराह यहीं नहीं रुके और पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर विकेटकीपर बल्लेबाज लोर्कन टकर को भी आउट कर दिया। इस बार बुमराह ने बल्लेबाज को संजू सैमसन के हाथों कैच कराकर वापस पवेलियन भेजा।
मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक आयरलैंड की टीम 6 ओवर की समाप्ति के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 30 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी।