लंबे समय से क्रिकेट एक्शन से दूर रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अब भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। गौरतलब है कि टीम इंडिया इस समय आयरलैंड दौरे पर है जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इस अहम सीरीज के लिए भारत ने युवाओं से भरी टीम भेजी है, जिसकी कप्तानी स्टार गेंदबाज बुमराह करेंगे।
आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम इंडिया के लिए बुमराह की वापसी बेहद जरूरी थी। ऐसे में आयरलैंड दौरे पर वापसी कर बुमराह ने टीम और फैंस को आने वाले बड़े टूर्नामेंट से पहले अच्छे संकेत दिए हैं। हालांकि वह कितने फिट हैं यह आने वाले टी20 मैचों के दौरान देखने को मिलेगा और मैनेजमेंट उन पर नजर बनाए रखेगा। इसी बीच बुमराह नेट्स में घातक गेंदबाजी करते दिखे जिसका वीडियो बीसीसीआई (BCCI) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है।
नेट्स में बुमराह अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से पहले बल्लेबाज को गेंद बीट कराते हैं और बाद में सटीक यॉर्कर डालकर बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड कर देते हैं। लंबे समय बाद बुमराह को पुराने अंदाज में गेंदबाजी करते देख फैंस काफी खुश हैं।
वीडियो को शेयर करते हुए बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा – “जिस पल का हम सब इंतजार कर रहे थे। जसप्रीत बुमराह जिन्हें हम हमेशा से इस गेंदबाजी के लिए जानते हैं।”
वीडियो यहाँ देखें:
The moment we have all been waiting for. @Jaspritbumrah93 like we have always known him. 🔥🔥 #TeamIndia pic.twitter.com/uyIzm2lcI9
— BCCI (@BCCI) August 16, 2023
बता दें, भारतीय टीम आयरलैंड दौरे पर सिर्फ तीन टी20 मैच खेलेगी, जो शुक्रवार (18 अगस्त) से डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में शुरू होगा। इसके बाद दूसरा मैच 20 अगस्त और तीसरा मैच 23 अगस्त को खेला जाएगा। ये सभी मुकाबले डबलिन में ही आयोजित होंगे।
यह भी पढ़ें – IRE vs IND: पहले टी20 में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI; इस इकलौते खिलाड़ी को मिल सकता है डेब्यू का मौका