महेंद्र सिंह धोनी ने 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंकाई गेंदबाज नुवान कुलकेशरा की गेंद पर जोरदार छक्का मारकर इतिहास रच दिया था। उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जिताया। आज तक हर भारतीय उस छक्के को याद करता है और खुश हो जाता है। इसी बीच उस वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर धोनी की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है।
गौरतलब है कि 2011 विश्व कप फाइनल भारतीय सरजमीं पर खेला गया था और अब सालों बाद एक बार फिर इस बार विश्व कप का आयोजन भारत में होगा। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया उस इतिहास को दोहराएगी।
एमएस धोनी ने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर क्या कहा?
दरअसल, आईसीसी ने पूर्व भारतीय कप्तान धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल के सबसे बेस्ट मोमेंट के बारे में बता रहे हैं। वीडियो में धोनी ने कहा,
“फाइनल के दौरान सबसे बेस्ट फीलिंग मैच के खत्म होने से 15-20 मिनट पहले की थी। हमें ज्यादा रनों की जरूरत नहीं थी, क्योंकि एक बढ़िया पार्टनरशिप चल रही थी। मैदान पर उस समय काफी ओस थी और रन आसानी से बन रहे थे। इसी दौरान स्टेडियम में मौजूद फैंस ने ‘वन्दे मातरम’ गाना शुरू कर दिया। उस मोमेंट को मैं महसूस कर पा रहा था और उसे इस वर्ल्ड कप 2023 में फिर से महसूस कर पाना मुश्किल है। हालाँकि, अगर सभी चीजें 2011 वर्ल्ड कप की तरह घटती हैं और स्टेडियम में मौजूद 50-60 हजार दर्शक उसी लोकेशन पर गांए तो उसे दोहराया जा सकता है।”
धोनी ने आगे कहा – “मैच खत्म होने के 15-20 मिनट पहले मैं काफी भावुक हो गया था और मैं फैंस को जीत का तोहफा देना चाहता था। हमें पता था कि यहाँ से हमारा मैच हारना मुश्किल है। जब मैंने मैच खत्म किया तो मुझे एक अलग तरह की संतुष्टि मिली और मेरा काम पूरा हो गया।”
यह भी पढ़ें: वाइफ, फैमिली और फ्रेंड्स के साथ एमएस धोनी; देखिये ये अनदेखी तस्वीरें
That moment when a billion hearts sang in unison! 🇮🇳💛#IndependenceDay #WhistlePodu #Yellove 🦁💛@msdhoni
📹: @ICC pic.twitter.com/fBvCTzC6rC
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) August 15, 2023
बताते चले कि इस साल 5 अक्टूबर से भारत में वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। यह पहला मौका है जब भारत में पूरे टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इससे पहले 2011 में जब टीम इंडिया चैंपियन बनी थी उस वक्त भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी की थी।