• पाकिस्तानी गेंदबाजों को लेकर पूछे गए सवाल पर रोहित शर्मा का मजेदार जवाब सुनकर पत्नी रितिका अपनी हंसी नहीं रोक पाईं।

  • रोहित फिलहाल अमेरिका में अपनी छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं।

पाकिस्तानी बॉलर को लेकर रोहित का फनी जवाब सुनकर लोटपोट हुई रितिका, वीडियो हुआ वायरल
पाकिस्तानी बॉलर को लेकर रोहित का फनी जवाब सुनकर लोटपोट हुई रितिका (फोटो: ट्विटर)

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों क्रिकेट एक्शन से दूर हैं। वह कुछ दिनों पहले वेस्टइंडीज के विरुद्ध टेस्ट व वनडे सीरीज (WI vs IND) में खेलते हुए नजर आये थे। इसके बाद से ‘हिटमैन’ अमेरिका में अपनी छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं। इसी बीच उनके एक इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो पाकिस्तानी गेंदबाज को लेकर पूछे गए सवाल पर मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल, एक संयुक्त राज्य अमेरिका में एक इवेंट के दौरान जब रोहित से पूछा गया कि पाकिस्तान का सबसे मुश्किल गेंदबाज कौन है जिसका सामना करना उनके लिए सबसे कठिन है? इस सवाल के जवाब में हिटमैन ने बताया कि सभी अच्छे हैं, वो किसी एक का नाम नहीं लेंगे क्योंकि दूसरों को बुरा लगेगा और इससे बड़ा विवाद हो जाता है।

उन्होंने कहा, “पाकिस्तान टीम में सब अच्छे हैं। मैं किसी का नाम नहीं लूंगा। बड़ा बड़ा विवाद होता है। एक का नाम लेते हैं तो दूसरे को अच्छा नहीं लगता। दूसरे का लेते हैं तो तीसरे को अच्छा नहीं लगता। सारे ही अच्छे हैं।”

रोहित का यह जवाब सुन वहां मौजूद उनकी पत्नी रितिका सजदेह अपनी हंसी नहीं रोक पाईं। रितिका का रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया और फैंस इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने अपने करियर के 5 सबसे यादगार पलों का किया खुलासा; सचिन के साथ खेली गई पारी का भी किया जिक्र

वीडियो यहाँ देखें:

बता चले कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से एक भी टी20 मैच नहीं खेला है। ऐसे में इस इवेंट के दौरान रोहित ने टी20 मैचों में नहीं खेलने को लेकर भी एक बड़ा खुलासा किया।

उन्होंने कहा – “इस साल भारत में वर्ल्ड कप खेला जाना है और टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज करना चाहती है। इस वजह से कुछ खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट नहीं खेल रहे हैं। हम लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और ऐसे में एक खिलाड़ी के लिए तीनों फॉर्मेट खेल पाना आसान नहीं रहता। आने वाले आगामी टूर्नामेंट्स को देखते हुए सभी खिलाड़ियों का वर्कलोड उसी हिसाब से मैनेज किया जा रहा है।”

यह भी पढ़ें: 2011 वर्ल्ड कप में नहीं चुने जाने को लेकर रोहित शर्मा ने लंबे समय बाद तोड़ी चुप्पी; बोले – ‘मैंने फैसला किया था कि मैं 2011 का वर्ल्ड कप नहीं देखुंगा’

टैग:

श्रेणी:: रोहित शर्मा

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।