• 2011 वर्ल्ड कप में नहीं चुने जाने को लेकर रोहित शर्मा ने किया चौंकाने वाला खुलासा।

  • रोहित वर्तमान में टीम इंडिया का नेतृत्व कर रहे हैं।

2011 वर्ल्ड कप में नहीं चुने जाने को लेकर रोहित शर्मा ने लंबे समय बाद तोड़ी चुप्पी; बोले – ‘मैंने फैसला किया था कि मैं 2011 का वर्ल्ड कप नहीं देखुंगा’
रोहित शर्मा ने किया चौंकाने वाला खुलासा (फोटो: ट्विटर)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत (IND) को सौंपी गई है, जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है। वनडे वर्ल्ड कप का नाम सुनते ही साल 2011 में भारत द्वारा जीती गई ट्रॉफी की यादें ताजा हो जाती हैं। गौरतलब है कि इसके बाद से टीम इंडिया विश्व कप का खिताब नहीं जीत पाई है। इसी बीच वर्तमान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वर्ल्ड कप 2011 को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।

दरअसल, रोहित ने कहा है कि उस वक्त उन्होंने फैसला किया था कि वो वर्ल्ड कप के मुकाबलों को नहीं देखेंगे क्योंकि उनका भारतीय टीम में चयन नहीं हुआ था। हिटमैन के मुताबिक इसके बावजूद उन्होंने हर एक मैच को देखा क्योंकि टीम इंडिया काफी ज्यादा अच्छा खेल रही थी।

बता दें, अच्छे प्रदर्शन करने के बावजूद रोहित का सेलेक्शन 2011 के वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में नहीं हुआ था। चूकिं उस समय दिग्गज खिलाड़ियों की भरमार थी और टीम मैनेजमेंट अनुभवी प्लेयर्स को खेमे का हिस्सा बनाना चाह रहा था। हालाँकि विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी तब भी टीम इंडिया का हिस्सा थे।

वहीं, रोहित का 2011 वर्ल्ड कप को लेकर दिया गया बयान काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि टीम में नहीं चुने जाने से वह निराश थे और इसलिए उन्होंने मैच न देखने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने अपने करियर के 5 सबसे यादगार पलों का किया खुलासा; सचिन के साथ खेली गई पारी का भी किया जिक्र

रोहित ने कहा – “2011 का वर्ल्ड कप हमारे लिए काफी यादगार था। मुझे याद है मैं अपने घर पर बैठकर हर एक मैच और हर एक बॉल को देख रहा था। मेरे अंदर दो तरह के इमोशंस थे। पहली बात तो ये कि टीम में मेरा सेलेक्शन नहीं हुआ था और उसी वजह से मैं थोड़ा निराश था। मैंने फैसला किया कि मैं वर्ल्ड कप के मैच देखने नहीं जाउंगा लेकिन दूसरी चीज ये है कि मुझे याद है कि टीम इंडिया काफी ज्यादा अच्छा खेल रही थी। क्वार्टरफाइनल के बाद से टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया। हमारा क्वार्टरफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ था। मैं जानता हूं कि उस वक्त प्लेयर्स के ऊपर कितना दबाव रहा होगा। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ वो जबरदस्त सेमीफाइनल मुकाबला था।”

बहरहाल, रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया आगामी वनडे विश्व कप की तैयारियों में जुटी है। टीम इंडिया अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।

यह भी पढ़ें: बतौर कप्तान मात्र इन 4 क्रिकेटरों ने तीनों फॉर्मेट में जड़े हैं शतक, देखें पूरी लिस्ट

टैग:

श्रेणी:: रोहित शर्मा

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।