एशिया कप 2023 बुधवार (30 अगस्त) से शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा, जिसके तहत टीम इंडिया इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत भी करेगी। ऐसे में फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल ये है कि एशिया कप के मुकाबलों में भारत किन ग्यारह खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगा। इस बीच बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एशिया कप के लिए अपनी पसंदीदा भारतीय प्लेइंग इलेवन का खुलासा किया है।
गौरतलब है कि भारत ने आगामी एशिया कप के लिए पहले ही अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है लेकिन इस 17 सदस्यीय दल में से अंतिम एकादश का चयन करना भारतीय कप्तान और टीम प्रबंधन के लिए आसान काम नहीं होगा। चूंकि भारतीय खेमे में एक से एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं। टीम इंडिया में सबसे ज्यादा चर्चा केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की हो रही है क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। हालांकि उनके आने से भारत का मध्यक्रम जरूर मजबूत हुआ है, लेकिन वह कितने फिट हैं यह तो समय ही बताएगा।
गांगुली ने चुनी दमदार प्लेइंग XI:
गांगुली ने एशिया कप के लिए इंडियन प्लेइंग इलेवन का खुलासा करते हुए एक बड़ा बयान भी दिया है। दरअसल, उनका मानना है कि भारतीय टीम के लिए नंबर 4 पर अय्यर के बजाए ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को बल्लेबाजी करनी चाहिए। उन्होंने कहा, “मैं जडेजा को नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए बैक करूंगा। अगर श्रेयस नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं तो जडेजा को नंबर 4 पर खेलना चाहिए।”
पूर्व भारतीय कप्तान ने अपनी पसंदीदा प्लेइंग XI में मात्र दो तेज गेंदबाजों को रखा है, जिसमें जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का नाम शामिल है। वहीं स्पिन विभाग में जडेजा के आलावा उन्होंने अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को अपनी पसंद के रूप में चुना है।
सौरव गांगुली की पसंदीदा इंडियन XI:
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।
यह भी पढ़ें – Asia Cup 2023: भारत या पाकिस्तान? मोहम्मद रिजवान ने बताया कौन होगा असली विजेता, कारण का भी किया जिक्र