भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इंस्टाग्राम पर छाए हुए हैं। वह एशिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया सेलिब्रिटी हैं। फैंस कोहली से जुड़ी हर बात जानना चाहते हैं। वहीं कोहली को लेकर कई झूठी खबरें भी मीडिया में देखने को मिलती रहती हैं। हाल ही में उनके इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर एक खबर सामने आई थी, जिसमें दावा किया गया था कि कोहली स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए 11.45 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। इसके बाद कोहली ने इस मुद्दे पर सफाई देते हुए इसे सिरे से खारिज कर दिया था। बहरहाल, अब एक ताजा मामला सामने आया है, जिसमें कोहली ने एक नामी अखबार एजेंसी पर नाराजगी जताई है।
दरअसल, कोहली ने मंगलवार को उस रिपोर्ट पर नाराजगी जताई, जिसमें कहा गया था कि वह और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा अपने अलीबाग फार्महाउस में ‘क्रिकेट पिच’ बनाने जा रहे हैं। बता दें, मौजूदा समय में कोहली और अनुष्का के घर के कंट्रक्शन का काम प्रगति पर है। ऐसे में ‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ न्यूज पेपर ने मिड-डे की रिपोर्ट्स पर भरोसा करते हुए यह खबर छाप दी कि कोहली के फार्महाउस में क्रिकेट पिच भी होगा।
खबर के सामने आते ही कोहली का रिएक्शन भी सामने आया। उन्होंने उक्त खबर का स्क्रीनशॉट अपने इंस्टा स्टोरी में लगाते हुए लिखा कि ‘बचपन से जो अखबार पढ़ा है, वो भी फेक न्यूज छापने लगा अब’। जाहिर है कि कोहली इस खबर से परेशान हो गए हैं और उनके मुताबिक उनके फार्महाउस में कोई क्रिकेट पिच नहीं बन रही है।
बताते चले कि विराट और अनुष्का मुंबई के अलीबाग के जीराद में अपने सपनों का महल बनवा रहे हैं। कपल ने पिछले साल 2022 में यहाँ 8 एकड़ जमीन खरीदी थी और अब वहां इनके घर के कंट्रक्शन का काम प्रगति पर है। हाल ही में विराट और अनुष्का निर्माणाधीन घर का जायजा लेने पहुंचे थे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।