भारत समेत एशिया के सभी प्रमुख क्रिकेट खेलने वाले देश इन दिनों प्रतिष्ठित एशिया कप की तैयारी में लगे हुए हैं, जो 30 अगस्त से पाकिस्तान और नेपाल के बीच मैच के साथ शुरू हो रहा है। इसी बीच श्रीलंकाई टीम के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो रोते हुए दिख रहे हैं।
हाल ही में अपनी कप्तानी में लंका प्रीमियर लीग (LPL) का खिताब जीतने वाले हसरंगा श्रीलंकाई टीम के अहम खिलाड़ी हैं और आगामी एशिया कप में उनके प्रदर्शन पर प्रशंसकों की नजर रहेगी। हालाँकि, वह वर्तमान में हैमस्ट्रिंग खिंचाव से पीड़ित हैं और कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप के शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे। बताया तो यह भी जा रहा है कि वह पूरा एशिया कप भी मिस कर सकते हैं।
बहन की विदाई पर इमोशनल हुए हसरंगा:
वायरल वीडियो के मुताबिक, हसरंगा अपनी बहन की शादी में बेहद ही इमोशनल दिख रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही हसरंगा को उनकी बहन गले लगाती है तो वह फूट-फूटकर रोने लगते हैं। इसके आलावा श्रीलंकाई स्पिनर अपनी बहन को कुछ समझाते और बार-बार उसका माथा चूमते हुए भी दिख रहे हैं। फैंस के लिए ये वीडियो काफी इमोशनल कर देने वाला है। लोग भाई-बहन की जोड़ी पर खूब प्यार बरसा रहे हैं और वीडियो को एक-दूसरे के साथ शेयर कर रहे हैं।
वीडियो यहाँ देखें:
Wanindu Hasaranga gets emotional at his sister's wedding. pic.twitter.com/OEuHgm7eSX
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 26, 2023
वहीं हसरंगा के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने श्रीलंका के लिए अब तक 4 टेस्ट, 48 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान टेस्ट फॉर्मेट में इस स्टार श्रीलंकाई क्रिकेटर के नाम बल्ले से 196 रन और गेंद से 4 विकेट हैं। वहीं, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में क्रमशः 832 व 533 रन और 67 व 91 विकेट हैं।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 से पहले श्रीलंकाई खेमे में दहशत, दो प्रमुख खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव