क्रिकेट के मैदान में लड़ाई-झगड़े कोई नई बात नहीं है। इसका एक लंबा इतिहास है। कभी खिलाड़ी आपस में भीड़ जाते हैं तो कभी अंपायरों के प्रति नाराजगी जताते नजर आते हैं। कई बार मैदान पर हाथापाई भी देखी गई है। इसी बीच हाल ही में एक घटना तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन डिवीजन 1 टूर्नामेंट में देखने को मिली है। इस घटना में प्रथम श्रेणी क्रिकेटर बाबा अपराजित को अंपायर और विपक्षी खेमे के खिलाड़ियों से तीखी बहस करते देखा गया। इस बहस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आउट करार दिए जाने के बावजूद अपराजित करीब 5 मिनट तक मैदान पर डटे रहे।
दरअसल, जॉली रोवर्स सीसी और यंग स्टार्स क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए मैच के दौरान जब रोवर्स के अनुभवी बल्लेबाज अपराजित को 34 रन के निजी स्कोर पर अंपायर ने आउट करार दिया तो वह बुरी तरह भड़क गए। हुआ कुछ यूं कि विपक्षी टीम के लिए हरि निशांत गेंदबाजी कर रहे थे। उनकी एक गेंद जमीन पर गिरी और काफी टर्न लेती हुई अपराजित को चकमा देकर बल्ले से टकराकर फॉरवर्ड शॉट लेग खिलाड़ी के हाथों में चली गई। इसके बाद अंपायर ने जैसे ही आउट का इशारा किया अपराजित ने मैदान पर बवाल मचा दिया।
अपराजित का मानना था कि बॉल फील्डर ने टप्पा पड़ने के बाद पकड़ा है जिस वजह से वह आउट नहीं हैं और वह अपनी बात पर अड़े रहे और अंपायर के साथ विपक्षी टीम से जोरदार बहस करने लगे, लेकिन इसके बावजूद अंपायर ने अपना फैसला नहीं बदला और अंत में बल्लेबाज को ही हार मानकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा। ऐसे में इस पुरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: विश्व कप 2023 के लिए मोहम्मद कैफ ने चुनी भारतीय प्लेइंग XI; इस स्टार गेंदबाज को नहीं किया शामिल
वीडियो यहाँ देखें:
'The Umpire's decision is final’
Baba Aparajith: Hold my bat! pic.twitter.com/A4Cd6sOV8g— FanCode (@FanCode) August 9, 2023
बताते चले कि बाबा अपराजित तमिलनाडु के सीनियर क्रिकेटर हैं। साल 2012 में ये 29 वर्षीय खिलाड़ी अंडर-19 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा था। आईपीएल में एम एस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने बाबा अपराजित को 5 साल तक स्क्वाड में रखा हालांकि उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। बाबा ने 78 फर्स्ट क्लास मैचों में 9 शतकों के दम पर 3952 रन बनाए हैं। वहीं 82 लिस्ट ए मुकाबलों में उनके नाम 3104 रन हैं। इसके अलावा वो 50 टी20 मैचों में 897 रन बना चुके हैं।
यह भी पढ़ें: भारतीय टैक्सी चालक के बेटे को ऑस्ट्रेलिया की WC टीम में मिली एंट्री, जानें कौन है तनवीर सांघा