एशिया कप 2023 में बहुप्रतीक्षित भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच 2 सितंबर को श्रीलंका के पल्लेकेले में खेला जाएगा। एशिया कप में यह भारत का पहला मैच होगा और टीम जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेगी। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने पहले मैच में नेपाल को बुरी तरह हराकर शानदार शुरुआत की है। ऐसे में फैंस को दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
पाकिस्तान के लिए, कप्तान बाबर आज़म ने एशिया कप 2023 के शुरुआती मैच में नेपाल के खिलाफ शानदार शतक बनाकर अपनी फॉर्म और क्लास दिखाई है, जिससे पाकिस्तानी खेमा काफी खुश होगा और आने वाले मैचों में उनसे इसी तरह की पारी खेलने की उम्मीद करेगा। वहीं इस मुकाबले के बाद बाबर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो भारतीय दिग्गज विराट कोहली की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में बाबर ने खुलेआम कहा है कि उन्होंने विराट से बहुत कुछ सीखा है और अतीत में विराट ने उनके लिए जो दयालु शब्द कहे हैं, वह उनके लिए गर्व की बात है।
बाबर ने स्टार स्पोर्ट्स द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, “वास्तव में अच्छा लगता है, जब कोई इस तरह से टिप्पणी करता है। जिस तरह से विराट कोहली ने टिप्पणी की है, मेरे लिए ये गर्व का क्षण है। मुझे सच में अच्छा लगा। जब आपको इस तरह से प्रशंसा मिलती है, तो आपको आत्मविश्वास मिलता है। मैं 2019 में (वर्ल्ड कप) उनके पास गया था। वो तब अपनी पीक पर थे और वो अब भी अपनी पीक पर हैं। मैंने सोचा कि मुझे उनसे कुछ सीखना चाहिए। मैंने तब उनसे बहुत कुछ सीखा। उन्होंने बहुत सी चीजें समझाईं। इससे मुझे काफी मदद मिली। ये चीजें मदद करती हैं।”
वीडियो यहाँ देखें:
Beyond rivalries and runs, lies a foundation of respect! 🤝💙@babarazam258's touching encounter with @imVkohli echoes the sentiment of mutual regard that cricket fosters. 🇮🇳🇵🇰 pic.twitter.com/YStrJsGDYU
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 31, 2023
इस वीडियो के अंत में विराट का पुराना बयान भी लगाया गया है, जिसमें वह बाबर की जमकर तारीफ कर रहे हैं – “मैंने पहले दिन से ही उनमें बहुत सम्मान देखा है। ये नहीं बदला है। वो शायद सभी प्रारूपों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं लेकिन फिर भी वो मुझे काफी सम्मान देते हैं। वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मैंने उन्हें खेलते हुए देखकर आनंद लिया है। मैंने अपने प्रति उनके रवैये में बदलाव नहीं देखा है। इस तरह के किरदार बहुत आगे तक जाते हैं और वो लोगों को प्रेरित करते हैं।”
देखें: एमएस धोनी ने नन्हें प्रशंसकों के साथ बिताए खास पल; दिया ये सरप्राइज गिफ्ट, सामने आया क्यूट वीडियो