भारत इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ गुयाना में पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
बता दें, पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। ऐसे में श्रृंखला में वापसी करने के लिए टीम इंडिया को इस मुकाबले में बेहतर करना होगा। इस दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग XI में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला। कुलदीप यादव की जगह युवा स्पिनर रवि बिश्नोई को टीम में शामिल किया गया। कुलदीप के नहीं खेलने को लेकर टॉस के वक्त हार्दिक ने बड़ा खुलासा किया।
दरअसल, भारतीय कप्तान ने कुलदीप के चोटिल होने की बात कही है। उन्होंने बताया है कि नेट्स में बल्लेबाजी अभ्यास के दौरान कुलदीप के बाएं अंगूठे में चोट लग गई है।
हार्दिक ने दूसरे टी-20 मुकाबले के टॉस के समय कहा कि “हम लोग बल्लेबाजी करना चाहेंगे। पिच काफी अच्छी है और हम पहले बल्लेबाजी करते हुए रन बनाने को देखेंगे। मुझे नहीं लगता कि हमने पिछले मुकाबले में कुछ ज्यादा गलत किया था। हम इसके बारे में बात कर रही हैं और कोशिश यही कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा चीजों के बारे में हम इससे सीखें। जब हमें प्रत्येक ओवर 9 या 10 रन बनाने होते हैं तब हमें अपने हाथ में विकेट रखने ज्यादा जरूरी है।”
उन्होंने आगे कहा – “फिलहाल दूसरे टी-20 मुकाबले में हमें एक फोर्स चेंज करना पड़ा है। कुलदीप के हाथ में नेट्स में गेंद लग गई थी। वो बल्लेबाजी कर रहे थे और उनके बाएं अंगूठे में यह चोट लगी। यह चोट ज्यादा गंभीर तो नहीं है लेकिन हम अपनी तरफ से कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते। उनकी जगह रवि बिश्नोई टीम में शामिल किए गए हैं।”
यह भी पढ़ें: ईशान किशन को जूनियर तिलक वर्मा पर आया गुस्सा, बीच इंटरव्यू में लगे चिल्लाने, वीडियो हुआ वायरल