वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने वाली भारतीय टीम की टी20 श्रृंखला में शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया को 4 रनों से करीबी हार मिली। विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में मैदान पर उतरे टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद टीम के प्रदर्शन और हार को लेकर अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, हार्दिक के मुताबिक युवा टीम गलतियां करती है, जिसका असर मैच के नतीजों पर देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें: भारत को मिली वेस्टइंडीज के खिलाफ करीबी हार; ट्विटर पर फूटा फैंस का गुस्सा
हार्दिक ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा – “हम सफलतापूर्वक रनों का पीछा कर रहे थे। हमनें कुछ गलतियां की, जिसका नुकसान हमें झेलना पड़ा। एक युवा टीम गलतियां करती हैं। हम पूरे मैच के दौरान नियंत्रण में थे। टी-20 क्रिकेट में मेरा हमेशा मानना रहता है कि, अगर आप विकेट खोएंगे, तो लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो जाता है।”
गौरतलब है कि एक समय पर 150 रनों का लक्ष्य भारत के लिए बेहद आसान लग रहा था, जब डेब्युटेंट तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव के साथ आसानी से रन बटोर रहे थे लेकिन इसके बाद कुछ विकेट लगातार गिरे और मैच एकदम से पलट गया। इसी के बारे में बात करते हुए कप्तान पांड्या ने कहा कि,
“जब हमने लगातार कुछ विकेट खोए, तभी मैच पलटा और हमें नुकसान झेलना पड़ा। हमने परिस्थितियों के अनुसार गेंदबाजी का तालमेल बनाया था। हम चाहते थे कि युजी (युजवेंद्र चहल) और कुलदीप (कुलदीप यादव) साथ खेलें, और अक्षर बल्लेबाजी भी करते हैं।”
उसके बाद हार्दिक ने डेब्युटेंट मुकेश कुमार के बारे में बात करते हुए कहा कि – “उनके लिए वेस्टइंडीज में पिछले कुछ हफ्ते काफी अच्छे गए हैं, जहां उन्होंने तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया। वह सच में काफी अच्छे इंसान हैं। वह टीम के लिए योगदान देना चाहते हैं। उन्होंने कुछ ओवर्स लगातार किए, जो काफी शानदार थे।”
अंत में भारतीय कप्तान ने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले तिलक को लेकर कहा कि – “जिस तरह से उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत की, वो देखकर काफी अच्छा लगा। कुछ छक्कों के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करना बुरा नहीं है। उनके अंदर आत्मविश्वास और निडरता है। वह भारत के लिए काफी अच्छा करने वाले हैं।”
बता दें, तिलक ने इस मैच में 22 गेंदों में 177.27 की स्ट्राइक रेट से 39 रन की पारी बेहतरीन पारी खेली। इसके आलावा उन्होंने फील्डिंग के दौरान भी दो शानदार कैच लपके।
यह भी पढ़ें: डेब्यु मैच में तिलक वर्मा ने लपका हैरतअंगेज कैच, सूर्या ने दौड़कर लगया गले, वायरल हुआ वीडियो